Breaking News

ग्रामीणों ने लेखपाल द्वारा की गई पैमाईश को अवैध बताकर एसडीएम से शिकायत !

किशनी – मनोज कुमार पुत्र रामसनेही लाल निवासी कैथपुर ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनकी गाटा संख्या 149/ 0.283 जमीन गांव में स्थित है और 1990 में जब से उन्होंने बैनामा कराया है तब से उनका कब्जा चला आ रहा है।उनके अनुसार भूखंड के पश्चिम दक्षिण तरफ सार्वजनिक भूमि खलिहान तालाब खाद के गड्ढे हैं। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक भूमि पर गांव के कुछ लोग कब्जा किए हुए हैं।विपक्षी दल के प्रार्थना पत्र पर न्यायालय द्वारा भेजी गई लेखपाल की टीम द्वारा उक्त भूखंड की पैमाइश की गई जिसने उनके भूखंड से करीब एक बीघा रकवा निकाल दिया है।

जबकि उनका रकवा पहले से ही कुछ कम है।उन्होंने बताया कि लेखपाल ने सही पैमाईश नहीं की है।उनको खेत का रकबा 100 साल से बने आश्रम मंदिर व तालाब में दे रहे हैं जो कि गलत है। उन्होंने बताया कि गांव के कुछ दबंग लोग उनको फंसाना चाहते हैं।उन्होंने अपने खेत का रकवा पूरा करने की मांग की उन्होंने कहा कि मौके पर सरकारी तालाब बना हुआ है जबकि नक्शा में तालाब नहीं है,और सार्वजनिक जगह पर साप्ताहिक बाजार भी लगता है ।उन्होंने न्याय हित में सही पैमाइश कर न्याय की गुहार लगाई है।