Breaking News

नगर पंचायत के ग्राम भदोलपुर बरसों से अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है , गांव की गलियां हुई बदहाल लोगों का रास्ता निकालना हुआ दुश्वावार !

मैंनपुरी – बरनाहल – नगर पंचायत बरनाहल के ग्राम भदोलपुर के बाशिंदे आज भी आजादी के पूर्व की तरह जीवन यापन कर रहे हैं सपा सरकार में इस गांव में लोगों को पीने के पानी की भी भारी किल्लत हैलोगों के घरों से निकलने वाले पानी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है गांव की गलियों में पानी निकासी के लिए नालियों की व्यवस्था नहीं की गई और न ही गलियों में सीसी का निर्माण कराया गया है लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या यह है की घरों से निकलने वाला पानी आखिर जाए कहां जगह-जगह जल भराव कीचड़ युक्त होने से मच्छर भी पनपते हैं और दूषित दुर्गंध भी निकलती है गांव के एक खाली जगह में भारी मात्रा में गोबर और कचरा जमा है इस जगह पर गांव के लोग कचरा पशुओं का गोबर बच्चों का मल आदि गंदगी डाल देते हैं इस जगह पर ढेर सारी गंदगी जमा हो गई है|

देश को आजाद होनेके बाद से लेकर आज दिन तक कई ग्राम प्रधान और ब्लाक प्रमुख चुने गए जिन्होंने अपना और अपने परिवार और।घर का विकास किया इस गांव की तरफ किसीने भी कभी तक कोई ध्यान नहीं दिया सरकार द्वारा विकास कार्यों के लिए आई हुई धनराशि का बंदर बांट करते रहे और गुलछरे उड़ाते रहे आज भी इस गांव के 80 पर्सेंट लोग खुले मैदान में शौच करने को मजबूर हैं लोगों के घरों में शौचालय की व्यवस्था नहीं है तथा कई विधायक और सांसद चुने गए वह भी शासन की कुर्सी से सांप जैसी कुंडली मारे बैठे रहे सत्ता का भोग भोगते।रहे चुनाव के समय अपना उल्लू सीधा करने के लिए ग्राम वासियों को विकास करने के लिए झूठे आश्वासनों का घूंट पिलाते रहे और चुनाव जीतने के बाद कभीतक इस गांव की तरफ मुड़कर के भी नहीं देखा कि यहां के बाशिदें कैसे जीवन यापन कर रहे हैं|

नव निर्वाचित नगर पंचायत चेयरमैन शशि गुप्ता व उनकेपति प्रतिनिधि योगेंद्र कुमार गुप्ता चुनाव के समय गांव के लोगों से विकास करने के लिए ढेर सारे वादे किए थे लेकिन चुनावजीतने के बाद अभी तक इस गांव की बदहाली को सुधारने के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया है गांव की समस्याएं जस की तस बनी हुई है गांव के लोगों का राजनेताओं से विश्वास उठ चुका है जबकि समाजवादी पार्टी की बात कही जाए तो इस करहल विधानसभा क्षेत्र से सपा के करहल निवासी कई बार विधायक रहे और दो बार कैबिनेट मंत्री के पद पर आसीन रहे उनके पुत्र भी यहां से विधायक रहे तथा सोबरनसिह सिंह यादव भी एक बार भाजपा से विधायक रहे उसके बाद सपा से विधायक रहे अब समाजवादी पार्टी के करण धार माननीय अखिलेश यादव जो एक बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं वर्तमान में यहां से विधायक भी है उनके दो भाई मैनपुरी सांसदी से सांसद रह चुके हैं और उनके स्वर्गीय पिता माननीय मुलायम सिंह यादव भी यहां से सांसद रहे और मुख्यमंत्री के पद पर आसीन रहे और एक बार केंद्र में रक्षा मंत्री के पद पर रह चुके थे माननीय अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्रीतथा उनकी पत्नी माननीय डिंपल यादवभी यहां से वर्तमान में सांसद है यदि आज भी इस गांव की तरफ।यदि इन दोनों की मैहर हो जाए तो गांव का कायाकल्प हो जाएगा

फिर भी इस गांव की ओर किसी ने आज दिन तक नजर उठा कर भी नहीं देखा यह विधानसभा क्षेत्र हमेशा सपा का गढ़ रहा है फिर भी यह गांव उपेक्षा का शिकार क्यों रहा है गांव के चौधरी कुलदीप सिंह यादव और वीरपाल सिंह यादव का कहना है कि गांव का बुरा हाल है गांव में अभी तक किसी भी प्रकार का कोई भी विकास कार्य नहीं कराया गया है सरकार द्वारा आयी धनु राशि को चुने गए ग्राम प्रधान हड़प गए इसी कारण यह गांव बहुत उजडाऔर पिछड़ा हुआ है गांव की समस्याओं से निजात पाने के लिए ग्राम वासियों ने प्रदर्शन करते हुए माननीय मुख्यमंत्री यहां के विधायक और सांसद तथा। ब्लॉक प्रमुख।नीरज यादव जिला अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह और मुख्य विकास अधिकारी मैनपुरी से मांग की है गांव में विकास कार्य कराये जाने की मांग की है मांग करने वालों में चौधरी कुलदीप सिंह यादव वीरपाल सिंह यादव दलबीर सिंह यादव अवधेश कुमार यादव दुर्वेश कुमार यादव गीता देवी मंजू देवी छोटे लाल यादव बबलू यादव जीतू यादव सीटू यादव इन्द्रकज्ञली भूरे।याद शेलेद्र यादय आदि लोगों ने गांव में विकास कार्य कराया जाए और गांव में जमा गोबर और कचरे की गंदगी का निस्तारण भी करावाये जाने की मांग उठाई है