Breaking News

दिग्गज नेता Jairam Ramesh ने केंद्रीय मंत्री Anurag Thakur के आगे टेके घुटने !

हमीरपुर  – कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश की हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम धूमल से मुलाकात की राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा है। शनिवार रात नौ बजे के बाद हमीरपुर स्थित धूमल के घर के समीप स्थित रेस्ट हाउस में दोनों नेताओं की मुलाकात हुई। केंद्रीय कांग्रेस के दिग्गज नेता जयराम रमेश धूमल परिवार से माफी मांगने पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल के गांव समीरपुर पहुंचे।
यहां प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने उनसे मुलाकात की। जयराम रमेश की माफी ने एकबार फिर धूमल परिवार का कद राजनीति में ऊंचा कर दिया है। दरअसल जयराम रमेश ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के खिलाफ झूठे आरोप लगाए थे और उसी की माफी मांगने वह पूर्व सीएम धूमल से मिले। यह मुलाकात पीडब्ल्यूडी रैस्ट हाउस समीरपुर में हुई। मुलाकात के दौरान गिले शिकवे मिटाते हुए धूमल ने जयराम रमेश को माफ किया। धूमल अब आगे केस नहीं चलाएंगे और अगली सुनवाई पर चार नवंबर को केस वापस ले लेंगे।
                             उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दो अगस्त, 2015 को दिल्ली में पत्रकार वार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल व अनुराग ठाकुर पर आरोप लगाए थे। कांग्रेस नेता ने धर्मशाला स्थित एचपीसीए ( हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) स्टेडियम के बारे में धूमल व उनके परिवार पर तथ्यहीन आरोप लगाए थे। उस समय अनुराग ठाकुर एचपीसीए के अध्यक्ष थे।