Breaking News

विद्यालय में मनाया गया वीर बाल दिवस,याद दिलाई कहानी

किशनी। सिख गुरु के बेटों जोरावर सिंह और फतेह सिंह की शहादत को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया।सोमवार को नगर के साईं इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया। विद्यालय स्टाफ ने गुरुगोविंद जी के चित्र पर फूल माला अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। वहीं विद्यालय प्रबंधक रामसेवक पाल ने गुरुगोविन्द सिंह के चार शहीद पुत्रों को याद करके बताया कि इन शाहीदजादों की इंसाफ के लिए एक कहानी से सभी बच्चों को प्रेरणा लेनी चाहिए।

पति की मृत्यु के बाद ससुरालियों ने विधवा पर जेठ के साथ कोर्ट मैरिज के लिए बनाया दबाब, विरोध करने पर ससुरालियों ने विधवा को मारपीट कर निकाला घर से बाहर
22 दिसम्बर को गुरुगोविन्द के दो बड़े बेटे चमकौर की जंग में शहीद हो गए थे। और दो छोटे बेटे 2 वर्ष तथा 6 वर्ष के थे। बजीर खां ने उन बच्चों को धर्म बदलने के लिए कहा लेकिन बच्चों ने धर्म नही बदला जिससे बजीर खां ने इन बच्चों को दीवार में 26 दिसम्बर को चिनवा दिया। जिससे गुरु गोविन्द सिंह का पूरा परिवार सात दिनों में ही सरवंशदानी हो गया।इस मौके पर मौके पर अध्यापक मोहित नंदन, अंकुर,सुनील,आकाश,सुशील,योगेंद्र,सपना,अंजू,नंदनी,दिशा,मनीषा,आशी,नितिका आदि मौजूद रहे।