Breaking News
(उत्तराखंड ) 

उत्तराखंड आज पेश होगा समान नागरिक विधेयक(उत्तराखंड ) 

उत्तराखंड: गोवा के बाद उत्तराखंड  (उत्तराखंड )  जल्द ही समान नागरिक संहिता लागू करने वाला देश का दूसरा राज्य बन सकता है. आज UCC विधेयक को विधानसभा में पेश किया जाएगा, जहां इसे मंजूरी मिल सकती है. UCC को लेकर बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक में विधायकों को खास निर्देश दिए गए हैं. विधायकों को कहा गया है कि कानून सभी के लिए बराबर हो इसी उद्देश्य को लेकर इस कानून को लाया जा रहा है.

उत्तराखंड की विधानसभा में आज पेश होगा समान नागरिक विधेयक

गोवा के बाद उत्तराखंड जल्द ही समान नागरिक संहिता लागू करने वाला देश का दूसरा राज्य बन सकता है. आज UCC विधेयक को विधानसभा में पेश किया जाएगा, जहां इसे मंजूरी मिल सकती है. UCC को लेकर बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक में विधायकों को खास निर्देश दिए गए हैं. विधायकों को कहा गया है कि कानून सभी के लिए बराबर हो इसी उद्देश्य को लेकर इस कानून को लाया जा रहा है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पूरा देश इस समय उत्तराखंड को देख रहा है. सभी लोग सकारात्मक चर्चा में भाग लें. हम सभी धर्मों के साथ समान कानून लाने का काम करेंगे. ये सौभाग्य उत्तराखंड को मिल रहा है. पीएम मोदी हमारे भविष्य को देखने वाले हैं, वे देश के जनगण मन को याद रखते हैं. ये सबके अच्छे के लिए बनाया गया है. किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं.