Breaking News

गलत तरीके से लिपस्टिक का इस्तेमाल करना पड़ सकता है भारी

New Delhi:महिलाएं लिपस्टिक का इस्तेमाल करते समय कुछ कॉमन मिस्टेक करती हैं. ये गलतियां आपके होंठों को नुकसान पहुंचा सकती हैं.  खूबसूरती को बढ़ाने के लिए महिलाएं बहुत से ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं. इसमें लिपस्टिक भी शामिल है.लिपस्टिक आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है. ये आपको गॉर्जियस लुक देती हैं.महिलाएं अक्सर अपनी पसंद के अनुसार लिपस्टिक की शेड को चुनती हैं. लेकिन अक्सर महिलाएं लिपस्टिक लगाते समय कुछ कॉमन मिस्टेक करती हैं. रेड लिपस्टिक का इस्तेमाल आपके होंठों को नुकसान पहुंचा सकता है. दरअसल डार्क कलर की लिपशेड में मैग्नीशियमए क्रोमियम और लेड बहुत ही अधिक मात्रा में होता है. सीधे लिपस्टिक लगाने से पहले आप सनस्क्रिन और लिप बाम का इस्तेमाल करें. होंठों के लिए हल्के रंग के लिप ग्लॉस का इस्तेमाल करें. आप टिंटेड लिप ग्लॉस इस्तेमाल कर सकती हैं. सोने से पहले लिपस्टिक को होंठों से हटा लें. रात को सोने से पहले आप लिप बाम का इस्तेमाल कर सकती हैं.