Breaking News
(अमेरिकी राष्ट्रपति)
(अमेरिकी राष्ट्रपति)

अमेरिकी राष्ट्रपति का होगा भारत में चालान!(अमेरिकी राष्ट्रपति)

नई दिल्ली. भारत में होने वाली जी-20 समिट के आयोजन की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. इसमें कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष और उनके साथ अन्य कई हस्तियां शामिल होने आ रही हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी इसमें शामिल होंगे, लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति की सुरक्षा सबसे अलग और बेहद कड़ी होती है. अमेरिका के राष्ट्रपति  (अमेरिकी राष्ट्रपति) की सुरक्षा का जिम्मा उनकी पर्सनल सिक्योरिटी ही संभालती है. उनके सुरक्षा घेरे में सबसे खास उनकी कार होती है जो भारत में पहले ही आ जाएगी, यह लेफ्ट हैंड कार है जो भारतीय ट्रैफिक कानून से मैच नहीं करती हैं.

गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जब भी भारत आते हैं तो अपने साथ अपनी कार, प्लेन, सिक्योरिटी गार्ड्स लेकर आते हैं. यही उनके खास सुरक्षा घेरे में शामिल होते हैं. जी-20 समिट में शामिल होने के लिए जब बाइडेन आएंगे तो अपने साथ अपनी कार भी भारत लेकर आएंगे, लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति की जो कार है, वह लेफ्ट हैंडेड है, जबकि भारत में सभी कारें राइड हैंडेड हैं.

क्या जो बाइडन की कार पर फंगेगा कानूनी पेंच?
इसी कार को लेकर अब सवाल उठ रहा है कि क्या जो बाइडन की कार को भारत में चलाना गैर-कानूनी नहीं होगा? हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में लेफ्ट हैंडेड कार चलाना गैर कानूनी है. भारत के मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार, देश में कोई भी व्यक्ति लेफ्ट हैंड ड्राइव कार खरीद ही नहीं सकता है. इस तरह की कार का रजिस्ट्रेशन ही नहीं करवाया जा सकता है. इसके साथ ही भारत में इस तरह की कारों को पब्लिक प्लेस में चलाया भी नहीं जा सकता है.

लेफ्ट साइड स्टीयरिंग वाली कार को कैसे मिलती है अनुमति?
रिपोर्ट के अनुसार, मोटर वाहन अधिनियम 1939 की धारा 180 में कहा गया है, ‘कोई भी व्यक्ति लेफ्ट हैंड स्टीयरिंग से कंट्रोल होने वाली किसी भी मोटर वाहन को किसी भी सार्वजनिक स्थान पर नहीं चलाएगा या चलाने की अनुमति नहीं देगा. हालांकि, इसमें कुछ शर्तें भी दी गई हैं, जिनमें कार चलाने की अनुमति है. ऐसा ही जो बाइडन की कार बीस्ट के लिए है. जब भी अमेरिका का कोई राष्ट्रपति भारत आता है तो उन्हें लेफ्ट हैंड कार चलाने की इजाजत दी जाती है. अभी भारत में भी कुछ लोगों के पास लेफ्ट साइड स्टीयरिंग वाली कार हैं, जिन्हें खास अवसरों पर प्रदर्शन के लिए रखा जाता है.