Breaking News

इस महीने कार खरीदने पर होगा 2 लाख तक का फायदा

कोरोना महामारी की वजह से मंदी की मार झेल रहे ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक से एक शानदार ऑफर दिए जा रहे हैं. कई कार कंपनियां अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए त्योहार से पहले अच्छा खासा डिस्काउंट दे रही हैं. अगर आप भी कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छा मौका है. एसयूवी से लेकर कई सेडान कारों पर इन दिनों खास ऑफर्स दिए जा रहे हैं आपको बता दें पिछले कुछ दिनों से लोगों का रुझान एसयूवी कार की ओर ज्यादा बढ़ा है जिसे देखते हुए सेडान कारों पर फिलहाल सब-4-मीटर एसयूवी से ज्यादा डिस्काउंट और बेहतर ऑफर दिए जा रहे हैं. हालांकि अभी भी बहुत सारे लोग सेडान कार खरीदना ही पसंद करते हैं. लोगों को सेडान कार की एयरोडायनेमिक शेप और स्पोर्टी डिजाइन काफी पसंद आता है आज हम आपको ऐसी सेडान कारों के बारे में बता रहे हैं जिन पर इस महीने आपको सबसे ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है

1- फॉक्सवैगन वेंटो

फॉक्सवैगन वेंटो के मैनुअल वैरिएंट पर आपको अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है. टॉप-एंड ‘हाईलाइन प्लस’ ट्रिम पर 1.10 लाख रुपए वहीं मिड-स्पेक ‘कंफर्ट-लाइन प्लस’ ट्रिम पर 1.60 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. कैश डिस्काउंट के अलावा आपको कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है. आपको कुल मिलाकर 1.95 लाख रुपए तक का डिस्काउंट मिल जाएगा

2- मारुति सुजुकी डिजायर

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी भी अपनी सबसे सस्ती सेडान डिजायर पर ऑफर दे रही है. कंपनी की ओर से कुल 55 हजार का डिस्काउंट दिया जा रहा है. कार के प्री-फेसलिफ्ट मॉडल पर 25 हजार रुपए तक का कैश डिस्काउंट, इसके अलावा फेसलिफ्ट और प्री-फेसलिफ्ट दोनों मॉडल पर 25 हजार का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. डिजायर की शुरुआती कीमत  5,89,000 लाख रुपए है

3- टोयोटा यारिस

कंफर्ट के हिसाब से यारिस टोयोटा की अच्छी कार है लेकिन ये कार मार्केट में ज्यादा पॉप्युलर नहीं हो पाई. अब कंपनी की ओर से कार की सेल बढ़ाने के लिए डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. कार की शुरुआती कीमत 8,86,000 रुपए है इस पर कंपनी की ओर से कुल 60 हजार का डिस्काउंट दिया जा रहा है. जिसमें 20 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट, 20 हजार तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20 हजार का एक्सचेंड बोनस ऑफर शामिल है

4- टाटा टिगोर

टाटा की ओर से टाटा टिगोर पर खास ऑफर दिया जा रहा है. कंपनी की फिलहाल एकमात्र सेडान कार टिगोर पर कुल 37 हजार का डिस्काउंट दिया जा रहा है. जिसमें 15 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट, 7 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. कार की शुरुआती कीमत 5,39,000 लाख रुपए है

5- मारुति सुजुकी सियाज

मारुति सुजुकी की ये सबसे लोकप्रिय सी-सेगमेंट सेडान में से एक है. कार की शुरुआती कीमत 8,31,974 रुपए है अब कंपनी की ओर से इस पर कुल 35 हजार रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. जिसमें 10 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट, 20 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है

6- हुंडई ऑरा (Hyundai Aura)

इस साल लॉन्च हुई हुंडई ऑरा भले ही कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हो, लेकिन कंपनी की ओर से इस कार पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा. फिलहाल आपको कुल 20 हजार का डिस्काउंट दिया जा रहा है. जिसमें 15 हजार का एक्सचेंज बोनस है और 5 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. कार की एक्स-शोरुम कीमत 5,79,900 रुपए है

7- होंडा अमेज

होंडा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है अमेज. होंडा इस पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं दे रही, लेकिन कस्टमर्स को चौथे और पांचवें साल के लिए 12,000 रुपए का मुफ्त वारंटी का लाभ दिया जा रहा है. इसके साथ 15 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है. कार की शुरुआती कीमत 6,17,000 रुपए है।