Breaking News
UP Board

UP Board : संयुक्त निदेशक ने परीक्षा, कंट्रोल रूम और संकलन…..

उन्नाव। UP Board : संयुक्त निदेशक ने परीक्षा, कंट्रोल रूम और संकलन….. यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में शुक्रवार को संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा सुरेंद्र तिवारी ने कंट्रोल रूम, संकलन केंद्र व एक परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर अब तक जिले में परीक्षा की शुचिता स्थिति का परखी।

वहीं परीक्षा से 34 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।

दोपहर की दूसरी पाली में संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा तिवारी ने पहले डीआइओएस कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से सभी परीक्षा केंद्रों की मानीटरिंग की। इसके बाद जीआइसी में बने उत्तर पुस्तिका संकलन केंद्र व जीनाथाजी परीक्षा केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण कर हकीकत परखी।

UP Board : संयुक्त निदेशक ने परीक्षा, कंट्रोल रूम और संकलन केंद्र का किया निरीक्षण

इस दौरान जेडी को यहां सबकुछ ठीक मिला। इसके अलावा डीआइओएस राजेंद्र पांडेय ने महात्मा गांधी इंटर कालेज सफीपुर में परीक्षा की जांच की। किसी केंद्र पर कोई परीक्षार्थी नकल करते नहीं पाया गया। इंटरमीडिएट की प्रथम पाली में 15 केंद्रों पर व्यावसायिक विषय की परीक्षा कराई गई।

Unnao : 4.50 क्विंटल मांस बरामद, जाने पूरी खबर…..

परीक्षा में पंजीकृत 498 परीक्षार्थियों में 10 छात्र गैरहाजिर रहे। दूसरी पाली में की परीक्षा 11 केंद्रों पर दोपहर दो से सायं 5रू15 बजे तक हुई। जिसमें इंटर के छात्रों की कृषि विषय की परीक्षा रही। परीक्षा में 187 पंजीकृत और 24 अनुपस्थित रहे। सख्ती के बीच परीक्षा सकुशल निपटी।