Breaking News

UP के 71 में से 64 सांसद , FB पर फेल FB पर सिर्फ मोदी हैं करोड़पति

यूपी डेस्क. अगले साल यूपी में असेंबली इलेक्शन के लिए इसी हफ्ते मोदी ने बड़े नेताओं के साथ मीटिंग की थी। इसके बाद अमित शाह ने नेताओं से सोशल मीडिया पर फोकस करने को कहा था। बताया जाता है कि अपने फेसबुक पेज पर विधायकों को 25 हजार और सांसदों को 50 हजार लाइक्स रखने का टारगेट दिया गया था। vicharsuchak.com ने जब यूपी के 71 बीजेपी सांसदों को FB पर खोजा तो पता चला कि 6 सांसद के तो अकाउंट ही नहीं हैं। बचे 64 सांसद इस टारगेट से काफी पीछे हैं।
फेसबुक पर यूपी के 10 दिग्गज हैं फेल…

– उमा भारती, हेमा मालिनी, प्रो. रामशंकर कठेरिया, साध्वी निरंजन ज्योति, डॉ. संजीव बालियान और साक्षी महाराज जैसे नेताओं के खाते में 25 हजार से भी कम लाइक्स हैं।
– 71 सांसदों में से 8 के सोशल साइट्स पर अकाउंट ही नहीं हैं।
– 6 MP ने अकाउंट तो खोला है, लेकिन ऑफिशियल पेज बनाकर जनता से कनेक्ट करने की कोशिश नहीं की।
– सियासी लिहाज से अहम शहरों के सांसद सोशल साइट्स पर एक्टिव नहीं हैं।
– इनमें गोरखपुर के योगी आदित्य नाथ, जौनपुर के केपी सिंह और इटावा के अशोक कुमार दोहरे शामिल हैं।

सीतापुर के सांसद को कुल 8 लाइक

– 57 सांसदों में से 13 के पेज पर लाइक्स की संख्या 1000 भी नहीं है।
– सीतापुर के एमपी राजेश वर्मा के पेज पर कुल 8 लाइक्स हैं।
– सोशल मीडिया पर कम पॉपुलर एमपी में दूसरे नंबर हरदोई के अंशुल वर्मा हैं, जिन्हें कुल 58 लाइक मिले हैं।
– रोबर्ट्सगंज के छोटे लाल खरवार के खाते में कुल 70 लाइक्स हैं।

सबसे ज्यादा लाइक्स रखने वाले टॉप 8 एमपी

1.नरेन्द्र मोदी – 33 मिलियन
2.राजनाथ सिंह – 4.3 मिलियन
3.वरुण गांधी – 2.25 मिलियन
4.जनरल वीके सिंह – 1.16 मिलियन
5.डॉ. मुरली मनोहर जोशी – 1.85 लाख
6.डॉ. महेश शर्मा – 1.70 लाख
7.कलराज मिश्र – 1.42 लाख
8.डॉ. सतपाल सिंह – 55 हजार
6 MP, जिनका अकाउंट तो है, पर फेसबुक पेज नहीं
1.अशोक कुमार दोहरे – इटावा
2.हरिनारायण राजभर – घोसी
3.योगी आदित्य नाथ – गोरखपुर
4.सावित्री बाई फुले – बहराइच
5.कौशल किशोर – मोहनलालगंज
6.अंजू बाला – मिशरिक
8 MP जो नहीं हैं सोशल साइट्स पर एक्टिव
1.के.पी.सिंह – जौनपुर
2.पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल – हमीरपुर
3.भैरोन प्रसाद मिश्र – बांदा
4.कृष्णा राज – शाहजहांपुर
5.चौधरी बाबूलाल – फतेहपुर सीकरी
6.डॉ. नायपाल सिंह – रामपुर
7.भारतेंदु सिंह – बिजनौर
8.राघव लखन पाल – सहारनपुर
(MP के रियल फेसबुक की पहचान करने के लिए उन ईमेल आईडी को यूज किया गया है, जो उन्होंने 2014 लोकसभा के दौरान सबमिट एफिडेविट में दर्ज कराए थे। ये आंकड़े 17 मार्च तक के हैं।)