Breaking News

केंद्रीय राज्य मंत्री ने कई मार्गों का किया लोकार्पण व शिलान्यास

Uttar Pradesh: जिले की संसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री साधु निरंजन ज्योति ने रविवार को जनपद के कई मार्गों का शिलान्यास किया l इससे पूर्व स्थानीय लोगों के साथ-साथ पार्टी जनों ने केंद्रीय राज्यमंत्री को फूल माला पहना कर सम्मानित किया l केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि वह जिले के विकास के लिए कृत संकल्पित है l इन मार्गों के बन जाने से अब सफर आसान होगा l

कई वर्षों से बिजली की किल्लत उठा रहे ग्रामवासी

केंद्रीय राज्य मंत्री ने अमौली विकासखंड के ग्राम मदरी में सांसद निधि से 15 लाख रुपए की लागत से निर्मित 220 मीटर लंबे सीसी रोड का लोकार्पण किया l तत्पश्चात ग्राम महादेवपुर मजीरे सिजौली में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत निर्मित होने वाले सुजौली से महादेवपुर संपर्क मार्ग का शिलान्यास किया l इस मार्ग का निर्माण 65. 30 लाख की लागत से किया जाएगा l जिसकी लंबाई 950 मीटर रहेगी l प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित होने वाले फतेहपुर जोनिहा रोड से फतेहपुर बिंदकी मार्ग वाया तारापुर असवार मोहनखेड़ा का शिलान्यास भी किया l इस मार्ग का निर्माण 6 करोड़37 लाख की लागत से 9 किलोमीटर 300 मीटर किया जाएगा l प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित होने वाली फतेहपुर बिंदकी से ओझी खड़गसेनपुर मय भदबा संपर्क मार्ग का शिलान्यास भी किया l इस मार्ग का निर्माण 3 करोड़ 57 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा l जिसकी लंबाई 5 किलोमीटर 150 मीटर रहेगी l केंद्रीय राज्य मंत्री ने मलवा विकासखंड की ग्राम पंचायत महमूदपुर मैं सांसद निधि से 12 लाख रुपए की लागत से निर्मित सीसी रोड का निर्माण किया l जिसकी लंबाई 180 मीटर है l इसी गांव में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत निर्मित होने वाली महमूदपुर से अजमेरीपुर संपर्क मार्ग का शिलान्यास कर शुभारंभ किया l यह मार्ग 50 लाख ₹51 हजार रुपए की लागत से बनेगा l देवमई विकासखंड की ग्राम पंचायत पहाड़ीपुर में जल जीवन मिशन हर घर जल योजना के अंतर्गत निर्मित होने वाली पानी की टंकी का शिलान्यास भी किया l इस टंकी का निर्माण 1 करोड़ 77 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा l

अमौली लेखपाल के रहमो-करम पर हो रहा सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण

इस मौके पर विधायक जहानाबाद राजेंद्र पटेल, मंडल अध्यक्ष राज बहादुर पासवान, कार्यालय प्रवक्ता शिव प्रताप सिंह, नरेंद्र मिश्रा, ज्ञानेंद्र सिंह, ओम मिश्रा, मंजू शुक्ला, मनोज निषाद, संतोष गुप्ता, राम भक्त वर्मा, शिव लखन सिंह, कुलदीप मौर्य भी उपस्थित रहे l