Breaking News
Unemployment

Unemployment : देश में खाली है 60 लाख स्वीकृत पद, जाने पूरी खबर

बरेली। Unemployment : देश में खाली है 60 लाख स्वीकृत पद, जाने पूरी खबर… पीलीभीत सांसद वरूण गांधी ने शनिवार को ट्वीट कर चौंकाने वाले आंकड़े पेश किए है। उन्होंने ट्विटर पर देश में 60 लाख स्वीकृत पदों के खाली होने की जानकारी ट्वीट की ही। जिस पर उन्होंने देश में शिक्षित नौजवानों की बढ़ती बेरोजगारी और केंद्रीय व राज्य सरकारों के अधीन विभिन्न संस्थाओं में लाखों स्वीकृत पद खाली पड़े होने पर सवाल उठाया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है बेरोजगारी तीन दशकों में सर्वोच्च स्तर पर है, तब यह आंकड़े चौंकाने वाले हैं।

Unemployment : सांसद वरूण गांधी ने जारी किए चौंकाने वाले आंकडे, लिखा

शनिवार को सुबह 9.58 बजे सांसद वरुण गांधी ने ट्वीटर पर लिखा कि जहां भर्तियां न आने से करोड़ों युवा हताश व निराश हैं। वहीं ‘सरकारी आंकड़ों’ की ही मानें तो देश में 60 लाख ‘स्वीकृत पद’ खाली हैं। सांसद ने सवाल उठाते हुए कहा कि कहां गया वो बजट जो इन पदों के लिए आवंटित था? यह जानना हर नौजवान का हक है। इसके साथ ही सांसद ने ट्वीटर पर केंद्र व राज्य सरकारों के अनेक विभागों के नाम के साथ ही उनमें रिक्त पड़े पदों की संख्या भी दी है।

‘Tour of Duty’ : सेना में भर्ती के बदलेंगे नियम, देखें पूरी खबर…

जिसमें पब्लिक सेक्टर के बैंक, केंद्रीय नवोदय विद्यालय, राज्य के अधीन प्राथमिक विद्यालय, उच्च शिक्षण संस्थान, सेना एवं पुलिस व न्यायालयों में रिक्त पड़े पदों की संख्या दी है। इसमें यह भी बताया गया कि राज्यों में खाली पड़े तीस लाख पदों समेत पूरे देश में रिक्त पदों की संख्या 60 लाख 52 हजार 130 है। चाहे लखीमपुर खीरी कांड हो या फिर टीईटी परीक्षा में पकड़े जाने वाले साल्वर गैंग का मामला हो ? विजय माल्या केस हो या फिर किसानों के एमएसपी रेट तय करने का मामला हो? या फिर युवाओं से जुडे रोजगार का मामला हो।

Sharda tributary canal : कठौता झील में जल स्तर हुआ कम, जाने पूरी खबर

इन सभी मामलों में पीलीभीत सांसद वरूण गांधी ने ट्वीट किए है। इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट पर सरकार को असहज करने वाले सवाल भी उठाए है। इस बार सांसद ने बेरोजगारी से जुड़े मुद्दे को खाली स्वीकृत पदों से जोड़ते हुए सवाल उठाया है। जिसको लेकर उन्होंने युवाओं के जरिए स्वीकृत पदों के लिए स्वीकृत बजट संबंधी सवाल पूछा है।