Breaking News
( a woman )
( a woman )

पाकिस्तान में फिर हुई धर्मांतरण दो किशोरियों-एक महिला ( a woman )का अपहरण

कराची. पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहे. ताजा मामला सिंध प्रांत का है. यहां हिंदू समुदाय की एक महिला ( a woman ) और दो किशोरियों का अपहरण कर लिया गया. लोगों ने उनमें से दो का जबरन इस्लाम में धर्मांतरण कराकर उनकी शादी मुस्लिम व्यक्तियों से कर दी. पुलिस ने बताया कि नसरपुर क्षेत्र से 14 साल की मीना मेघवार और मीरपुरखास शहर से एक अन्य किशोरी का अपहरण कर लिया गया. उस वक्त किशोरी बाजार से घर लौट रही थी.

तीसरी घटना में मीरपुरखास से एक शादीशुदा महिला गायब हो गई. बाद में जब वह सामने आई तो कथित रूप से इस्लाम में धर्मांतरित हो चुकी थी और उसका एक मुस्लिम व्यक्ति से विवाह हो गया था. आखिरी मामले में पुलिस ने महिला के पति रवि कुर्मी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया. रवि कुर्मी का कहना है कि उसका पड़ोसी अहमद चांदियो पहले उसकी पत्नी को परेशान करता था. बाद में उसने उसका अपहरण कर लिया और उसका इस्लाम में धर्मांतरण करा दिया.
महिला ने कही ये बात
मीरपुरखास में एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि तीनों ही मामलों की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि शादीशुदा औरत राखी का दावा है कि उसने अपनी मर्जी से धर्मांतरण कर मुस्लिम व्यक्ति से शादी की. सिंध प्रांत के अंदरूनी क्षेत्रों में युवतियों का अपहरण एवं जबरन धर्मांतरण एक बड़ी समस्या बन गई है. इस प्रांत में थार, उमरकोट, मीरपुरखास, गोटकी, खैरपुर क्षेत्रों में हिंदुओं की अच्छी खासी संख्या है. हिंदुओं में ज्यादातर श्रमिक हैं.

मार्च में हुआ तीन लड़कियों का धर्मांतरण
इस साल जून में करीना कुमारी नामक एक किशोरी ने यहां अदालत में कहा था कि उसका जबरन धर्मांतरण कर दिया गया और उसे एक मुस्लिम व्यक्ति से ब्याह दिया गया. इस साल मार्च में तीन हिंदू लड़कियों सतरान ओड, कविता भील और अनीता भील का अपहरण कर उनका धर्मांतरण कराया गया और फिर आठ दिनों के अंदर मुस्लिम व्यक्तियों से उन्हें ब्याह दिया गया.