Breaking News

पत्नियों से परेशान पति पहुंचे थानेः बोले- साहेब बचा लो, करती है क्लेश

मैनपुरी,मैनपुरी में पत्नियों से पीड़ित दो पति थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस को शिकायती पत्र देकर पत्नी के आतंक से बचा लेने की गुहार लगाई। कहा कि खुद ही क्लेश करती है और खुद ही मुकदमे में फंसाने की धमकी देती है।पति और ससुरालीजनों द्वारा पत्नियों की प्रताड़ना की खबरें तो अक्सर आती हैं। लेकिन, मैनपुरी जिले में कई पति अपनी पत्नियों से प्रताड़ित हैं। ऐसे ही दो पति रोते हुए थाने पहुंचे और पत्नियों की प्रताड़ना से बचाने की गुहार लगाई। मामले में पुलिस जांच कर रही है। दोनों मामले करहल थाना क्षेत्र के हैं। पहला मामला थाना क्षेत्र के हाजीपुर सेमरी गांव का है। गांव निवासी रिंकू यादव ड्राइवर है। वह गाड़ी चलाने की नौकरी के चक्कर में ज्यादातर बाहर रहता है। थाने पहुंचकर इसने बताया कि उसकी पत्नी सोनी परिवार के साथ गांव में रहती है। वह अक्सर पति से अपने साथ बाहर ले चलने की बात कहती है। लेकिन रिंकू की आमदनी इतना नहीं है कि वह बाहर रहकर एक अलग घर बसा सके।

12 साल बाद भोगांव बैंक डकैती एक्शन प्लान में शामिल

आए दिन घर में करती है क्लेश
दूसरा कारण यह भी है कि अपने माता-पिता से अलग नहीं रहना चाहता। इसके लेकर उसकी पत्नी आए दिन घर में क्लेश करती है। जब भी वह छुट्टी पर घर आता है तो उससे ठीक से बात तक नहीं करती और किसी न किसी बात को लेकर झगड़ने लगती है। कलह से छुटकारा पाने के लिए रिंकू ने माता-पिता से अलग गांव में ही एक घर में पत्नी को रख दिया।उसने सोचा कि गांव आंएगे तो माता-पिता की देखरेख भी हो जाएगी। पत्नी को बाहर ले जाने पर वह माता-पिता से भी दूर हो जाएगा। अलग घर बनाने के बाद भी पत्नी शांति से नहीं रहती। वह आए दिन फोन पर या घर आने पर सामने से कलह करती है और उल्टा धमकी भी देती है कि पूरे घर को मुकदमे में फंसा देगी। इससे परेशान होकर रिंकू ने थाने में शिकायत की है।

थाने में झूठी रिपोर्ट लिखा जाती है
रिंकू ने बताया कि उसकी पत्नी तो कई बार करहल थाने में परेशान करने की झूठी शिकायत भी कर चुकी है। इससे उसे व उसके परिवार को ही पुलिस दोषी मानती है। लेकिन हकीकत ये है कि पत्नी से पूरा परिवार परेशान है। रिंकू का कहना है कि वह पत्नी के कारण न तो काम कर पा रहा है और न ही अपने घर की देखभाल कर पा रहा है।
उसके पिता भी परिवार को बर्बाद कर देने की धमकी देते हैं

12 साल बाद भोगांव बैंक डकैती एक्शन प्लान में शामिल
दूसरा मामला थाना क्षेत्र के दुर्गा देवी रोड निवासी विश्वनाथ प्रताप सिंह जुड़ा है। विश्वनाथ भी अपनी फरियाद लेकर थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस से पत्नी से बचा लेने की गुहार लगाई। इस समय उनकी आंखे डबडबाई हुईं थी। उन्होंने बताया कि उनकी शादी 2011 में दुर्गा देवी से हुई थी। शादी के बाद से ही वह घर में सबसे दुर्व्यवहार करती है।कुछ कहने या समझाने पर फांसी लगाकर पूरे परिवार को फंसाने की धमकी देती है। उसके कहने पर एक बार उसके पिता भी परिवार को बर्बाद कर देने की धमकी देते हैं। उन्होंने कहा कि हमें और हमारे परिवार को बर्बाद होने से बचा लीजिए। नहीं तो हमारे सामने आत्महत्या करने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचेगा। पुलिस ने दोनों ही मामलों में जांच करके कार्रवाई का आश्वासन दिया है।