Breaking News

साईं बाबा जन कल्याण सेवा समिति के द्वारा दौदापुर में दिव्यांगों तथा महिलाओं के द्वारा वृक्षारोपण कराया गया !

मैनपुरी – जनपद मैनपुरी विकास खंड बेवर के ग्राम पंचायत दौदापुर में साईं बाबा जन कल्याण सेवा समिति संस्था के द्वारा विभिन्न स्थानों पर 200 पौधों का वृक्षारोपण किए गए। वृक्षारोपण के दौरान महिलाओं तथा दिव्यंगों तथा नन्हे मुन्ने बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसमें शहतूत,जामुन,अनार, अमरूद, नींबू,आदि कई प्रकार के पौधों का वृक्षारोपण किया गया। आपको पता दे साईं बाबा जन कल्याण सेवा समिति संस्था गांव गांव जाकर वृक्षारोपण कर जागरूकता अभियान चला रही है और लोगों से वृक्षारोपण करने के लिए अपील कर रही है। संस्था की कार्यकर्ता मनीषा देवी ने कहा पर्यावरण के संतुलन के लिए पौधारोपण बेहद जरूरी है पौधारोपण करने से शुद्ध वातावरण रहता है तथा फल मिलते हैं छाया मिलती है और हमारा स्वास्थ्य ठीक रहता है नई पीढ़ी शुद्ध हवा के लिए पौधरोपण करे।

पर्यावरण में पारिस्थितिकी संतुलन को बनाए रखने के लिए वृक्ष ऑक्सीजन छोड़ते हैं और सांस लेने हेतु कार्बन डाइऑक्साइड लेते है। सभी हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं और हमें सांस लेने के लिए ताज़ा और शुद्ध हवा देते हैं अधिक पेड़ लगाने का मतलब ताजी हवा और शुद्ध वायु मंडल है। बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित नहीं किया जा सकता लेकिन इसके प्रभाव को अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर कम किया जा सकता है। संस्था के कार्यकर्ताओं ने सभी से अपील कर पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया।जनपद तथा गांव को हरा भरा रखने के लिए हर व्यक्ति पौधारोपण में हिस्सा ले ताकि पर्यावरण का संतुलन बना रहे। इस मौके पर प्रधान मंजू देवी नीलम मनीषा देवी रूंपा सोनी उर्मिला,रेखा,सुनीता, गुंजन,नीशू, रानी, शिवानी, प्रधान प्रतिनिधि साहब सिंह, शिव रतन सिंह,दिनेश चंद्र, राजेश कुमार, प्रदीप सिंह, प्रेमपाल सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रोहित,मोहित, पीयूष, अभिषेक आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।