Breaking News
(traffic system):

खुदाई के कारण ट्रैफिक व्यवस्था के हालात बिगड़े

बहादुरगढ़ । सड़क (traffic system) बनाने वाली कंपनी पीआरएल के नाहरा-नाहरी रोड, काठ मंडी, गांधी मार्केट व रेलवे रोड से आने वाले वाहन चालकों को दिल्ली-रोहतक रोड या फिर पुराने औद्योगिक क्षेत्र या बराही-आसौदा की तरफ आना-जाना वालो को ज्यादा दिक्कत निकलते (traffic system) में होती है।

त्याेहारी सीजन में शहर के सबसे व्यस्त मार्ग रेलवे स्टेशन रोड पर दिनभर जाम लगा रहा। इसके चलते ट्रैफिक व्यवस्था के हालात बिगड़ गए। खुदाई के कारण ग्राहकों को भी वाहन खड़ा करने का स्थान नहीं मिल पा रहा है।

अमृत योजना के सीवर लाइन बिछाने का काम नहीं चढ़ सका है। सब्जी विक्रेता तो ड्रेन के डिवाइडर पर बैठकर सब्जी बेचते हैं रेलवे स्टेशन से दिल्ली-रोहतक रोड व टिकरी बॉर्डर आने-जाने के लिए किसानों के ट्रैक्टर व दूसरे वाहन भी आते हैं।

नप ने सीवर प्रोजेक्ट का काम करने वाली एजेंसी को 30 सितंबर तक काम पूरा करने की डेडलाइन दी थी, पर तब तक भी काम पूरा नहीं हो पाया।