Breaking News
(auto)
(auto)

ऑटो (auto)में घूमे, ली मसाला चाय की चुस्की…

नई दिल्ली. जी20 बैठक के लिए तीन दिवसीय भारत दौरे पर आए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक ऑटो (auto) रिक्शा की सवारी की. ब्लिंकन ने क्वाड समूह के विदेश मंत्रियों संग बैठक के बाद कई सारी तस्वीरें शेयर कीं जिनमें वह ऑटो रिक्शा से बाहर निकलते दिख रहे हैं. सूट-बूट पहने ब्लिंकन मुस्कुराते हुए और ऑटो रिक्शा से निकलते हुए पोज देते दिख रहे हैं.

ब्लिंकन ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “यूएसएंडइंडिया, यूएसएंडहैदराबाद, यूएसएंडकोलकाता, यूएसएंडचेन्नई, यूएसएंडमुंबई और उनके परिवारों के हमारे कर्मचारियों से मिलकर खुशी हुई. मैं लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने और अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उनकी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के लिए बहुत आभारी हूं.”

ब्लिंकन ने किया ट्वीट
ब्लिंकन ने एक अन्य ट्वीट में, “आज भारत में डायनैमिक महिला नागरिक समाज के नेताओं से मुलाकात की. मसाला चाय पर हमने दोनों देशों को समृद्ध और मजबूत करने वाले महिला सशक्तिकरण पर भारत भर में उनके महत्वपूर्ण कार्यों पर चर्चा की.”

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “मेरी यात्रा हमारी साझेदारी की शक्ति और भारत-प्रशांत की सुरक्षा के लिए साझा की गई मजबूत प्रतिबद्धता को जाहिर करती है. भारत के आतिथ्य और नेतृत्व के लिए धन्यवाद, और जी20 की अध्यक्षता के लिए महत्वाकांक्षी एजेंडे पर भागीदार बनने के लिए तैयार हूं.”

तीन दिन की भारत यात्रा पर थे ब्लिंकन
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अपनी भारत यात्रा के दौरान ‘रायसीना वार्ता’ में भाग लेने के अलावा जी-20 समूह के विदेश मंत्रियों और क्वाड की महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लिया, साथ ही उन्होंने अपने भारतीय समकक्ष विदेश मंत्री एस. जयशंकर से द्विपक्षीय वार्ता भी की. भारत ने पिछले साल एक दिसंबर को जी-20 समूह की अध्यक्षता संभाली है. शीर्ष अमेरिकी राजनयिक एक मार्च से तीन मार्च तक नयी दिल्ली की तीन-दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं.

जी20 समूह दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर-सरकारी मंच है. इस समूह में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं.