Breaking News
(लेफ्ट आर्म)
(लेफ्ट आर्म)

लेफ्ट आर्म एंगल से थ्रो डाउन…(लेफ्ट आर्म)

एशिया कप: भारतीय क्रिकेट टीम के बैटर्स पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से पहले उसके सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक लेफ्ट हैंड (लेफ्ट आर्म) पेसर शाहीन अफरीदी की काट ढूढने में लगे हुए हैं. भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप 2023सुपर फोर मैच में रविवार (10 सितंबर) को भिड़ेंगी. यह मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो स्थित आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. मौजूदा टूर्नामेंट में दोनों टीमें एक बार भिड़ चुकी हैं. हालांकि उस मुकाबले का कोई रिजल्ट नहीं निकल सका. बारिश की वजह से एशिया कप 2023 के पांचवें मैच को रद्द करना पड़ा.

पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी मौजूदा समय में दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक हैं. अफरीदी ने एशिया कप 2023 में 2 सितंबर को भारत के खिलाफ मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया था. उन्होंने भारतीय टॉप ऑर्डर को तहस नहस कर दिया था. शाहीन ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या सहित कुल 4 विकेट चटकाए थे. भारतीय बैटर्स अब अफरीदी की गेंदों से निपटने के लिए खास प्लान के तहत तैयारी कर रहे हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ सुपर फोर मुकाबले से पहले भारतीय बैटर नेट्स में स्पेशल ड्रील्स के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं. कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली सरीखे दिग्गज बैटर्स को लेफ्ट एंगल से थ्रो डाउन करते हुए नेट्स में देखा गया.
चोट से उबरकर हाल में टीम इंडिया से जुड़े केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी भी खास तरह से ट्रेनिंग करते हुए नजर आए. प्रैक्टिस के दौरान इन बैटर्स की प्रैक्टिस पर वीडियो एनालिस्ट की पैनी नजर देखी गई.
टीम इंडिया की प्रैक्टिस में बैटर्स के स्टांस और फुटवर्क पर भी ध्यान दिया गया. भारत बनाम पाकिस्तान के बीच पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. उस मैच में शाहीन के साथ हारिस रउफ और नसीम शाह की पेस बैटरी ने भारतीय बैटर्स को काफी परेशान किया था. टीम इंडिया के सभी 10 विकेट पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों के खाते में गए थे.
शाहीन अफरीदी का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने 4 मैचों में 7 विकेट लिए हैं. शाहीन के अलावा उस मुकाबले में हारिस और नसीम शाह ने तीन तीन विकेट अपने नाम किए थे.
भारत और पाकिस्तान के सुपर फोर मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है. हालांकि एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने इस बहुप्रतिक्षित मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा है. बारिश की वजह से यदि यह मैच रविवार को नहीं हो पाता है तो फिर यह सोमवार को खेला जाएगा.
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी सुपर फोर के लिए श्रीलंका में टीम इंडिया को ज्वाइन कर चुके हैं. बुमराह अपने पहले बच्चे के जन्म की वजह से मुंबई लौट आए थे. उनकी जगह पर प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद शमी को मौका दिया गया था.