Breaking News

एसडीएम के आदेश पर चीज की गई रुई की तीन मशीने

 विचार सूचक
 ब्यूरो रिपोर्ट राजू गोस्वामी, बिंदकी फतेहपुर :उपजिलाअधिकारी के आदेशानुसार पुलिस की मौजूदगी में राजस्व टीम तथा नगर पालिका टीम ने मिलकर रुई की तीन मशीनों को चीज कर दिया गया इस बड़ी कार्यवाही से हड़कंप मच रहा है l
रुई की मशीनों के चलने से हो रहे वायु प्रदूषण तथा कंपन के कारण मकान में पड़ रही दीवारों मे दरार की लगातार शिकायत मिलने के कारण एसडीएम दिन की अनिल यादव के आदेश पर नगर के मोहल्ला मीरखपुर की तीन रूई की मशीनों को पुलिस की मौजूदगी में राजस्व विभाग द्वारा नगर पालिका विभाग की टीम ने सीज कर दिया l
 इस बड़ी कार्यवाही से हड़कंप मच रहा, बताते चलें कि बिंदकी कस्बे के मोहल्ला मीरखपुर निवासी दिनेश, भोला, सोनू एवं प्रमोद आदि ने शिकायत किया था l की रूई की मशीनों के चलने से वायु प्रदूषण फैलता है लोग बीमार हो रहे हैं इसके अलावा मशीनों के कंपन से आसपास के मकान में दरार आ रही है इसी शिकायत के आधार पर मंगलवार को एसडीएम अनिल यादव के आदेश पर कानून को रघुराज सिंह क्राइम इंस्पेक्टर श्याम प्रकाश पांडे कस्बा लेखपाल भान सिंह नगर पालिका परिषद बिंदकी के राजस्व निरीक्षक रविंद्र सोनकर के अलावा रामकरण सिंह यादव रणवीर सिंह यादव सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश मिश्रा सिपाही अमित के अलावा नगर पालिका के सीरीज दुबे आज मौके पर पहुंचे और अंसार पुत्र रफीक, दिलशाद पुत्र फैयाज तथा सादिक पुत्र नागिन की हुई मशीनों को सीज कर दिया l इस बड़ी घटना से हड़कंप मचा रहा l