Breaking News

सडक के किनारे कंटीले तार लगाने से रोकने पर दी जान से मारने की धमकी,मुकदमा दर्ज

किशनी।रीना पुत्री सतेन्द्र यादव निवासी परतापुर ने पुलिस से शिकायत की कि उनके गांव के महिपाल सिंह पुत्र सीताराम,सुनीता देवी पत्नी महिपाल,वर्षा व गुलशन पुत्रगण महिपाल ने सरकारी रोड के किनारे कंटीले तार लगा दिये हैं। जिससे आनेजाने में परेशानी होती है। जब उन्होंने इसका बिरोध किया तो सभी उनके साथ मारपीट करने को तैयार होगये और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

कोर्ट के आदेश पर दम्पत्ति के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकद्दमा दर्ज

किशनी।थाना क्षेत्र के गांव दूबर निवासी विनोद यादव पुत्र अतिराम सिंह ने कोर्ट में अर्जी लगाकर बताया कि उनके विरोधी जबरसिंह पुत्र मुकुट सिंह तथा उनकी पत्नी रामसिया निवासी नगला कोठी ने उनके द्वारा कियेबैनाम की जमीन की चौहद्दी में फेरवदल कर वैनामा करा लिया है। तथा उस पर कब्जा करना चाहते हैं। पुलिस ने पति पत्नी के खिलाफ धोखाधडी सहित कई धाराओं के अन्तर्गत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।

परिजनों द्वारा मारपीट के बाद पीडिता ने पुलिस से की शिकायत

किशनी।प्रतिमा देवी पत्नी ओमप्रकाश निवासी भोजपुर ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर में काम कर रही थी। उसी समय उनके देवर सुघरसिंह पुत्र चन्दन,अभिषेक पुत्र सुघरसिंह,कस्तूरी पत्नी सुघर बंजारा उनके पास आये ओर गालीगलौज कर मारपीट की।

झूठा आरोप लगाकर महिला को पीटा

किशनी।कमलादेवी पत्नी रामऔतार निवासी खिरिया ने शिकायत की है कि उनके दस साल के बेटे पर झूठा आरोप लगाकर उनके गांव के नामजद ने उनके साथ मारपीट की है।