Breaking News

‘ये शहर हमें जितना देता है, बदले में कहीं ज्‍यादा हम से ले लेता है,’दिवंगत अभिनेता Irfaan Khan की आज है बर्थ एनिवर्सरी

Birthday spacial:फिल्मों में अपनी आंखों से ही बहुत कुछ कह जाने वाले दिवंगत अभिनेता Irfaan Khan की आज बर्थ एनिवर्सरी है। 7 जनवरी 1967 को जन्मे इरफान खान की गिनती फिल्म इंडस्ट्री के सबसे मंझे हुए कलाकारों में होती थी। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड कर अपने दमदार अभिनय का परचम लहराने वाले Irfaan Khan आज भले ही इस दुनिया में नहीं है लेकिन वो हमेशा अपने अभिनय से लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे। इरफान खान का नाम आते ही हमें उनके द्वारा निभाए गए किरदार याद आने लगते हैं। फिल्म की स्टोरी कैसी भी हो इरफान अपने अभिनय से हर एक किरदार में जान फूंक देते थे। फिल्म ‘हासिल’ हो या फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ सभी में उनकी जबरदस्त डायलॉग डिलीवरी देखने को मिली है। यहां हम आपके लिए लाए हैं इरफान के 10 डायलॉग्स जो आज भी फैंस की जुबान पर हैं।

अगर आप बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद है जरूरी

फिल्म- ये साली जिंदगी

डायलॉग- ‘लोग सुनेंगे तो क्‍या कहेंगे, चुतिया आशिकी के चक्कर में मर गया, और लौन्डिया भी नहीं मिली।’

फिल्म- हासिल
डायलॉग- ‘तुमको याद रखेंगे गुरु हम, आई लाइक आर्टिस्‍ट।’

फिल्म- लाइफ इन मेट्रो
डायलॉग- ‘ये शहर हमें जितना देता है, बदले में कहीं ज्‍यादा हम से ले लेता है।’

फिल्म- द किलर
डायलॉग- ‘पिस्टल की ठंडी नली जब कनपटी पर लगती है न तब जिंदगी और मौत का फर्क समझ आता है।’

फिल्म- डी-डे
डायलॉग- ‘सिर्फ इंसान गलत नहीं होते, वक्‍त भी गलत हो सकता है।’

फिल्म- मदारी
डायलॉग- ‘बाज चूजे पर झपटा, उठा ले गया, कहानी सच्‍ची पर अच्‍छी नहीं लगती… बाज पर पलटवार हुआ, कहानी सच्‍ची नहीं पर अच्‍छी लगती है।’

फिल्म- जज्‍बा
डायलॉग- ‘शराफत की दुनिया का किस्‍सा ही खत्‍म, अब जैसी दुनिया वैसे हम।’

फिल्म- पीकू
डायलॉग- ‘डेथ और Shit… यह दो चीजें है किसी को, कहीं भी, कभी भी आ सकती है।’

फिल्म- जज्‍बा
डायलॉग- ‘रिश्‍तों में भरोसा और मोबाइल में नेटवर्क न हो तो लोग गेम खेलने लगते हैं।’

फिल्म- चॉकलेट
डायलॉग- ‘पैसा अगर भगवान नहीं है … तो भगवान से कम भी नहीं है।’