Breaking News

“मतदाता जागरूकता एवं लोकतंत्र में मतदान का महत्व” विषय पर राष्ट्रीय सेवा योजना का तीसरा एक दिवसीय शिविर संपन्न

मैनपुरी: डॉ0 भीमराव आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय औडन्य पडरिया मैनपुरी में प्राचार्य डॉ0 एस पी सिंह के निर्देशन एवं कार्यक्रम अधिकारी जयप्रकाश यादव के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना का तीसरा एक दिवसीय शिविर आयोजित हुआ। एक दिवसीय शिविर का विषय “मतदाता जागरूकता एवं लोकतंत्र में मतदान का महत्व”। कार्यक्रम अधिकारी जयप्रकाश यादव के निर्देशन में स्वयंसेवकों ने प्रथम सत्र श्रमदान करते हुए स्वच्छता के महत्व को समझाया तथा मतदाता जागरूकता अभियान में लोगों नुक्कड़ नाटक, गीत, कविता, संगीत, स्लोगन आदि द्वारा आने वाले चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हेतु लोगों को जागरूक एवं प्रेरित किया। प्राचार्य डॉक्टर एसपी सिंह ने कहा कि सभी अपने संवैधानिक अधिकारों का प्रयोग करते हुए मतदान करें, आने वाले चुनाव में लोगों को जागरुक एवं प्रेरित करें।

ट्रेक्टर से कुचलकर महिला की गई जान

जयप्रकाश यादव ने सभी से अपील करते हुए कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में सभी लोग अधिक से अधिक मतदान करें एवं लोगों को मतदान के प्रति जागरूक एवं प्रेरित करें, अच्छी सरकार का चुनाव करें, भविष्य का निर्माण करें। लोकतंत्र मजबूत होगा, भारत मजबूत होगा। स्वीप प्रभारी असिस्टेंट प्रोफेसर प्रमोद कुमार ने सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई एवं लोकतंत्र में मतदान के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। स्वयंसेवक विवेक कुमार ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करते हुए कहा कि हम सभी को जाति धर्म लिंग समुदाय आदि से परे हटकर चुनाव में मतदान करें एवं मजबूत लोकतंत्र बनाएं। आर्यन देव पाथरे ने कविता के माध्यम से कहा कि अपने मताधिकार का प्रयोग कर अच्छी सरकार चुने। आशेष आनंद ने लोगों से अपील की कहा कि शिक्षित एवं इमानदार व्यक्ति का चुनाव कर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं । नव्या यादव ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की शक्ति है, ऐसी सरकार हो जो हमें रोजगार दे। अमीषा ने कहा कि मतदान करना हमारा नैतिक अधिकार है। गुलशन ने कहा कि भारतीय संविधान ने हमें वोट देने का अधिकार दिया है, सभी लोग मतदान करें । कनक सक्सेना ने कहा कि सभी लोग अपने मत का प्रयोग करें अच्छी सरकार चुने। देवेंद्र सिंह ने कहा कि सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करें लोगों को जागरूक तथा प्रेरित करें। हरदेव ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने हेतु सभी अधिक से अधिक मतदान करें एवं लोगों को जागृति करें। अन्य स्वयंसेवकों में आकाश हर्षवर्धन भानु प्रताप कार्तिक कुमार सुमित देव सिंह आदेश सिंह सुमित कुमार देवेंद्र सिंह सपना शिखा शर्मा साधना आदि स्वयंसेवकों ने अपने गीत कविता संगीत के माध्यम से लोगों को आने वाले चुनाव में मतदान के प्रति जागरूक करते हुए प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर स्वीप प्रभारी प्रमोद कुमार, कर्मचारी अरुण कुमार राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक मौजूद रहे।