Breaking News

आपके स्मार्टफोन को और भी ‘स्मार्ट’ बनाते हैं ये पांच कूल फीचर्स

पिछले कुछ सालों में स्मार्टफोन्स में काफी तेजी से बदलाव देखने को मिला है। पिछले दशक के स्मार्टफोन्स और इन दिनों के स्मार्टफोन्स में हम काफी बदलाव देख सकते हैं। इसलिए, आजकल हमारा स्मार्टफोन्स हमारा साथी बन गया है। इन दिनों बजट स्मार्टफोन्स में भी कई ऐसे फीचर्स दिए जाते हैं जो कि आपको 90 के दशक के कम्प्यूटर में भी देखने को नहीं मिलता है। आप अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल केवल टेक्स्टिंग, कॉलिंग और इंटरनेट ब्राउजिंग के लिए नहीं करते हैं। न ही इसका इस्तेमाल कैमरे और सोशल मीडिया के लिए होता है। आप अपने स्मार्टफोन को एक कम्प्लिट पैकेज के तौर पर देखते हैं।

आपका स्मार्टफोन अब आपके लिए टीवी, कैमरा, कैल्कुलेटर, घड़ी, अलार्म क्लॉक, म्यूजिक प्लेयर सब बन गया है। इसे आप अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं। इन सब चीजों के अलावा भी आप अपने स्मार्टफोन को कई तरह के स्मार्ट टास्किंग के लिए कर सकते हैं। आज हम आपको ऐसे ही पांच कूल थिंग्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके स्मार्टफोन को और भी स्मार्ट बनाता है।

क्यूआर कोड स्कैनर

आपका स्मार्टफोन आपके लिए एक क्यूआर कोड स्कैनर के तौर पर भी काम कर सकता है। क्यूआर कोड्स का इस्तेमाल हम ज्यादातर पेमेंट करने के लिए करते हैं। इसके अलावा किसी वेबसाइट के अड्रेस, सोशल मीडिया प्रोफाइल, इलेक्ट्रॉनिक आइडेंटिटीज आदि के लिए करते हैं। इन दिनों चल रही कोरोना महामारी की वजह से हम टचलेस और सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो कर रहे हैं। ऐसे में आपका स्मार्टफोन आपके लिए एक बेहतर दोस्त हो सकता है। क्यूआर कोड्स को स्कैन करके हम काफी टचलेस कामों को अंजाम दे सकते हैं। ऐसे में आपका स्मार्टफोन इसमें मदद कर सकता है। स्मार्टफोन निर्मता कंपनियों ने अपने यूआई में ऐसे फीचर्स जोड़े हैं जो आपके स्मार्टफोन को एक बेहतरीन क्यूआर कोड स्कैनर बनाता है। चाहे आफ कालोसओएस, एमआईयूआई, वनयूआई, ऑक्सीजनओएस या किसी भी यूआई वाले स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हो, आपको यह फीचर जरूर मिलेगा।

डॉक्यूमेंट स्कैनर

ऐसा कई बार होता है कि हमें अपने महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट को स्कैन करना पड़ता है। ऐसे में आपका स्मार्टफोन आपके लिए मददगार हो सकता है। वैसे स्मार्टफोन के ऐप स्टोर पर कई तरह के ऐप्स भी मिल जाएंगे जिनके जरिए आप अपने डॉक्यूमेंट को स्कैन कर सकते हैं। लेकिन, आजकल आने वाले कई स्मार्टफोन्स के कैमरे के साथ ये फीचर्स इनबिल्ट दिए जाते हैं। आप जैसे ही किसी डॉक्यूमेंट की फोटो क्लिक करेंगे, ये आपको स्कैनिंग का ऑप्शन देगा। ऐसा स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों द्वारा इस्तेमाल किए गए यूजर इंटरफेस में मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके सॉफ्टवेयर डेवलप किया गया है। ओप्पो कालोस ओएस 7.1 में ऐसा ही सुपर टेक्स्ट फीचर दिया गया है जो आपके डॉक्यूमेंट को स्कैन करने के साथ-साथ उसे एडिट करने का भी विकल्प देता है। सैमसंग वनयूआई 2.o में भी आपको ऐसा कूल फीचर मिलेगा।

वर्चुअल 3डी ऑब्जेक्ट

कोरोना वायरस संक्रमण के इस दौर में हम सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही घरों से निकल रहे हैं। ऐसे में आप अपने स्मार्टफोन के ऑग्मेंटेड रियलिटी (एआर) फीचर का इस्तेमाल करके वर्चुअल टूर कर सकते हैं। एआर का इस्तेमाल करके आप वर्चुअल 3डी ऑब्जेक्ट को अपने कैमरा फ्रेम में एक्सपीरियंस कर सकते हैं। इन दिनों आने वाले सभी ब्रांड्स के स्मार्टफोन में आपको यह एआर फीचर मिल जाएगा। सैमसंग वनयूआई का एआर जोन हो या कालोतओएस7 का एआर स्टीकर फीचर, आप हर स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर्स के डिवाइसेज में इस फीचर को एक्सपीरियंस कर सकते हैं।
एडवांस एआई एक्सपीरियंस

पिछले कुछ सालों से एआई (आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस) ने स्मार्टफोन्स को एक अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया है। एआई टेक्नोलॉजी की वजह से स्मार्टफोन का कैमरा सिर्फ कैमरा नहीं रहा है, यह एक स्मार्ट टूल बन गया है। एआई की वजह से ऐप प्रीलोडिंग संभव हो पाया है। यही कारण है कि इन दिनों ऐप्स को लोड होने में ज्यादा समय नहीं लगता है। एआई एल्गोरिदम की वजह से स्मार्टफोन किसी भी ऐप को ऑप्टिमाइज करके उसके लोडिंग टाइम को कम करता है। जिसकी वजह से आप ऐप्स को तेजी से ओपन कर पाते हैं और अपने काम कर सकते हैं।
स्मार्ट मल्टीटास्किंग

स्मार्टफोन के लिए मल्टीटास्किंग इन दिनों आम हो गया है। आपको स्मार्टफोन्स में वन हैंड मोड जैसे फीचर मिलते हैं। इस फीचर की मदद से आप एक साथ कई ऐप्स को स्क्रीन पर देख सकेंगे और इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। सैमसंग और ओप्पो के स्मार्टफोन्स में आपको वन हैंड मोड मिलता है। वैसे अन्य ब्रांड्स भी इस फीचर पर इन दिनों काम कर रहे हैं।