Breaking News
Ministry of Defence

Ministry of Defence : उत्तराखंड सहित चार सैनिक स्कूलों की मान्यता स्थगित, जाने पूरा मामला

देहरादून। Ministry of Defence : उत्तराखंड सहित चार सैनिक स्कूलों की मान्यता स्थगित, जाने पूरा मामला.. रक्षा मंत्रालय ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए देशभर में जिन 21 नए सैनिक स्कूलों को खोलने की मंजूरी दी है, उनमें उत्तराखंड समेत चार स्कूलों की मान्यता को जांच पूरी होने तक स्थगित रखा गया है। इन स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए एडमिशन नहीं होंगे।

Ministry of Defence : शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए नहीं होंगे एडमिशन

रक्षा मंत्रालय ने देशभर में जिन सैनिक स्कूलों को खोलने की मंजूरी दी है, उनमें उत्तराखंड के हिस्से में एक सैनिक स्कूल आया है। देहरादून के भाऊवाला स्थित जीआरडी वर्ल्ड स्कूल को इसके लिए चयनित किया गया है, लेकिन स्कूल की मान्यता संबंधी शिकायत पर रक्षा मंत्रालय की ओर से इसकी जांच कराई जा रही है।

Covid Test : उत्तर प्रदेश में 11 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हुए, जाने पूरी खबर…

बताया गया है कि देश में कुछ अन्य स्कूलों की भी जांच चल रही है। जांच पूरी न होने तक कुल चार स्कूलों की मान्यता को स्थगित रखा गया है। इन स्कूलों में तब तक एडमिशन भी नहीं होंगे।

Ministry of Defence : प्रदेश में अभी एकमात्र सैनिक स्कूल है घोड़ाखाल

प्रदेश में इससे पहले एक मात्र सैनिक स्कूल घोड़ाखाल है, जिसका पूरा संचालन रक्षा मंत्रालय करता है। हालांकि रुद्रप्रयाग जिले में भी सैनिक स्कूल खोलने की कवायद पिछले कई साल से चल रही है। इसको स्वीकृति भी मिल गई थी, लेकिन सैनिक कल्याण और शिक्षा विभाग के बीच पूर्व में आपसी तालमेल की कमी के चलते इसका मामला लटका हुुआ है।