Breaking News

तेज हवा व बारिश से मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला

दिल्ली:दिल्ली.एनसीआर में सोमवार को तेज हवा व बारिश से मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया। दोपहर बाद हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया। शाम तक आसमान में बादल छाए रहे। इस वजह से अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने बुधवार तक तेज हवाओं के साथ बारिश व ओले गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है। इस कारण से जून के पहले सप्ताह तक ना तो चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ेगा और न ही लू की स्थिति बनेगी। एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में मौसम हर दिन रंग बदल रहा है। कभी धूप निकलती है कभी तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगती है। शनिवार व रविवार के बाद सोमवार को भी दोपहर में आसमान में बादलों ने डेरा डाल लिया और 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चली। कई इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश भी हुई।