Breaking News
(tablet)

खुलेआम नीलाम कर रहे योगी सरकार का दिया टैबलेट

प्रयागराज । योगी सरकार, (tablet) छात्रों को डिजिटल इंडिया से जोड़ने के लिए उन्हें टैबलेट (tablet) मुहैया करा रही है, लेकिन छात्र तो उसे खुलेआम नीलाम कर दे रहे हैं। प्रयागराज में BA के एक छात्र ने कुछ ऐसा ही किया है। प्रियेश जायसवाल ने लिखा, जिसको जरूरत है, उसको मिल नहीं रहा है। छात्र उसे खरीदने के लिए बोली लगाने लगे।

उस टैबलेट की किसी ने 1500 रुपए कीमत लगाई तो किसी ने चार हजार। आठ घंटे में सबसे ज्यादा 6 हजार रुपए तक की बोली लग चुकी है। टैबलेट नीलाम करने वाले छात्र को अभी उस व्यक्ति का इंतजार है जो सबसे ज्यादा कीमत देगा। आपको मिला है तो आप बेचना चाहते हो। संजय मिश्रा ने लिखा, योगी जी से तो फ्री में पाए हो।

तुम्हारे खिलाफ FIR कराना होगा। उसे कॉलेज से टैबलेट मिला तो उसने तीसरे दिन सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उसे बेचने की बात कही। सोमवार को उसका पोस्ट देखते ही लोगों ने रेट लगाने शुरू कर दिए। एक यूजर ने लिखा, “योगी जी से तो फ्री में पाए हो। तुम्हारे खिलाफ FIR कराना होगा।

उसके आगे उसने अपना मोबाइल नंबर भी डाला। फेसबुक पर पोस्ट करते ही खरीदने के लिए लोग कीमत लगाने लगे। पूछने पर उसने बताया कि रुपए के लिए वह टैबलेट बेच रहा है। बता दें कि ‘कमरा खाली है’ फेसबुक ग्रुप में 50 हजार से ज्यादा छात्र जुड़े हैं। फेसबुक ग्रुप में एक पोस्ट डाला।

जिसमें उसने लिखा, “मेरे पास योगी का दिया हुआ एक टैबलेट है, जो मुझे 20 अगस्त 2022 को कॉलेज से दिया गया था…यदि कोई भाई लेने के लिए इच्छुक है तो कृपया संपर्क करे।दिव्यांश ने जब टैबलेट बेचने के लिए पोस्ट किया तो छात्रों ने अपनी क्षमता के अनुसार बोली लगाई। पवन पटेल और मनीष निषाद ने 1500 रुपए, दशरथ ने 4000 रुपए लिखा।