Breaking News

भागवत कथा में कंस वध की कथा सुनाई गई

बिछवा: विकासखंड सुल्तानगंज क्षेत्र के ग्राम जिरौली में सत्यपाल सिंह चौहान के आवास पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन की कथा में बोलते हुए हरदोई से आए हुए कथावाचक आचार्य प्रदीप सुंदर जी महाराज ने कंस वध की कथा सुनाई कथा में बोलते हुए उन्होंने कहा कि भगवान दुष्ट से दुष्ट व्यक्ति को भी मारते नहीं है बल्कि उसका कल्याण करते हैं जिसके शास्त्रों में अनेक उदाहरण है आगे उन्होंने कहा कि जब कंस का पाप अत्याचार पृथ्वी पर बढ़ गया तो भगवान ने श्री कृष्ण के रूप में अवतार लेकर ऋषि मुनि तथा साधु संतों की रक्षा करने के लिए तथा राक्षसों का कल्याण करने के लिए अवतार लिया भगवान के हाथों से कोई मरता नहीं है, बल्कि उसका कल्याण हो जाता है कंस ने देवकी के छ:पुत्रों को मार दिया सातवीं कन्या योग माया आई और आठवीं संतान भगवान श्री कृष्ण के रूप में आई.

निरस्त की गई ट्रेनों को उत्तर रेलवे ने फिर से किया शुरू(उत्तर रेलवे )

आगे उन्होंने कहा कि भगवान ने अपने भक्तों की रक्षा करने के लिए पृथ्वी पर किसी न किसी रूप में अवतार लिया और अपने भक्तों की रक्षा करते हुए राक्षसों का उद्धार किया भगवान श्री कृष्ण ने कंस का वध किया तथा वासुदेव और देवकी को कारागार से मुक्त कराया भागवत कथा में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे इस मौके पर अश्वनी, गोलू चौहान, मनोज प्रधान जी, राजीव चौहान, डॉ नरेश सिंह चौहान, सुमित कुमार चौहान एडवोकेट, उमंग, विमल चौहान, शिव वर्धन सिंह चौहान श्लोक ठाकुर आदि लोग मौजूद थे.