Breaking News

स्वच्छ शौचालय अभियान में ग्रेडिंग देने की जिम्मेदारी राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के शहरी क्षेत्र के स्वयं सहायता समूहों को दिया गया !

कुशीनगर – डूडा कुशीनगर द्वारा संचालित राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत शहरी क्षेत्र में गठित किए गए महिला स्वयं सहायता समूहों को प्रदेश सरकार स्वच्छता अभियान से जोड़ते हुए महिला सशक्तिकरण का एक बेहतरीन प्रयास कर रही हैं,डूडा कुशीनगर के शहर मिशन प्रबंधक श्री राजदीप ने बताया की प्रदेश सरकार लगातार शहरी क्षेत्र के स्वयं सहयाता समूहों के महिला सदस्यों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के योजनाओं से जोड़कर महिला शक्ति को सशक्त बनाने का कार्य कर रही हैं इसी क्रम में प्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत “स्वच्छ शौचालय अभियान” सर्वेक्षण का कार्य शुरू किया गया हैं ,

शासन के मंशानुसार अपर जिलाधिकारी(वि/रा) श्री वैभव मिश्रा द्वारा समस्त नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया हैं की वे एनयूएलएम योजना के तहत गठित एसएचजी महिला सदस्यों को कार्यादेश जारी कर स्वच्छ शौचालय अभियान के सर्वेक्षण का कार्य कराएंगे जिसके लिए समूहों के महिला सदस्यों को 400 से 600 रुपए का मानदेय भी दिया जायेगा।डिप्टी कलेक्टर /परियोजना अधिकारी डूडा श्री जफर द्वारा बताया गया की इस कार्य हेतु 12 स्वयं सहायता समूहों के महिला सदस्यों को चिन्हित कर लिया गया हैं जिन्हे डूडा के मिशन प्रबंधक व स्वच्छ भारत मिशन के डीपीएम द्वारा “स्वच्छ शौचालय अभियान” में शौचालयों का सर्वेक्षण निर्धारित मानक पर ग्रेडिंग करने हेतु प्रशिक्षित भी किया जा चुका हैं,

प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले समूहों के सदस्यों द्वारा हाटा व कुशीनगर नगर पालिका परिषद के सामुदायिक /सार्वजनिक शौचालयों का सर्वेक्षण कर ग्रेडिंग देने का कार्य भी शुरू हो चुका हैं,सर्वेक्षण करते समय महिला सदस्यों ने सामुदायिक /सार्वजनिक शौचालयों में मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेते हुए ग्रेडिंग देने का कार्य बखूबी कर रही हैं, स्वयं सहायता समूह के महिला सदस्यों में सर्वेक्षण के कार्य को करने में अति उत्साह देखने को मिल रहा हैं उनके द्वारा कहा जा रहा हैं की सरकार हम महिलाओं को आगे लाने के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रही हैं,भविष्य में ऐसे कार्य हम लोगो को मिलता रहे तो उस कार्य को हम सभी समूह की महिला सदस्य एक जुट होकर अपने देश और प्रदेश के लिए अच्छा कार्य करेंगी,सर्वेक्षण के दौरान डूडा के मिशन प्रबंधक राजदीप यादव, सामुदायिक आयोजक डूडा शेष मणि सिंह,मार्कण्डेय त्रिपाठी,नगर पालिका परिषद कुशीनगर से साकेत व हाटा से दीपक मणि,रत्नकार राव आदि उपस्थित रहे जिन्होंने महिलाओं को सर्वे कार्य हेतु शौचालयों का निरीक्षण कराया।