Breaking News
(preparing to surround)

विपक्ष ने की सरकार को घेरने की तैयारी

लखनऊ । यूपी (preparing to surround) विधानसभा के छोटे मानसून सत्र में पहले दिन सपा ने सड़क पर बड़ा प्रदर्शन (preparing to surround) किया। अखिलेश यादव ने पार्टी दफ्तर से अपने विधायकों के साथ पैदल मार्च किया। कांग्रेस ने भी पार्टी दफ्तर से विधानसभा तक पैदल मार्च किया। मगर, रास्ते में ही उन्हें पुलिस ने रोक दिया। लिहाजा वहीं बैठ कर प्रदर्शन किया। RLD के 8 विधायकों ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के नीचे धरना दिया। दूसरा दिन भी हंगामेदार रहने की उम्मीद जताई जा रही । विपक्ष के कई दल भी मुद्दों पर सरकार को सदन में घेरा जाएगा।

कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’, बसपा के उमाशंकर सिंह, रालोद के राजपाल बालियान, सुभासपा के बेदीराम ने भी महंगाई और कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर अपनी बात रखेंगे। मुख्य विपक्षी दल सपा का दावा है कि कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार फेल रही है। अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। खासतौर पर महिलाओं पर अपराध का ग्राफ ज्यादा बढ़ा है। विपक्षी दलों के नेताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। महंगाई से जनता को दोनों समय की रोटी जुटाना मुश्किल हो गया है।