Breaking News
(old pension)

फिर उठने लगा पुरानी पेंशन स्कीम का मुद्दा

भोपाल । 1 जनवरी (old pension)  2005 के बाद भर्ती अधिकारी-कर्मचारियों के लिए अंशदायी पेंशन (old pension) योजना लागू है। 1 जनवरी 2005 के बाद प्रदेश में 3.35 लाख से ज्यादा कर्मचारी सेवा में आ चुके हैं।

कर्मचारी संगठनों शेयर मार्केट में लगाया जाता है। इसके चलते कर्मचारियों का भविष्य शेयर मार्केट के ऊपर निर्भर हो गया है।

पुरानी पेंशन बहाली संघ के अनुसार पुरानी पेंशन नीति में सैलरी की लगभग आधी राशि पेंशन के रूप में मिलती थी। DA बढ़ने पर पेंशन भी बढ़ जाती थी। नई नीति में ऐसा कुछ भी नहीं है।

इसकी वजह से वे पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग उठा रहे हैं। प्रदेश के करीब 9 लाख कर्मचारियों की मांग को देखते हुए कांग्रेस ने भी दांव खेल दिया ।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने वादा किया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही पुरानी पेंशन स्कीम लागू करेंगे। दोनों जगह कांग्रेस की सरकार है। इसके बाद मध्यप्रदेश के कर्मचारी सरकार पर पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए दबाव बना रहे हैं।