Breaking News
(छटपटा )
(छटपटा )

तिहाड़ जेल जाने को छटपटा (छटपटा )रहा गैंगस्टर

नई दिल्ली. मध्य एशियाई देश अजरबैजान से भारत लाया गया कुख्यात गैंगस्टर सचिन बिश्नोई फिलहाल स्पेशल सेल की कस्टडी में है, लेकिन सूत्रों की मानें तो वह तिहाड़ जेल जाने के लिए छटपटा  (छटपटा ) रहा है. सूत्रों के मुताबिक, तिहाड़ में बंद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सचिन बिश्नोई के आने पर भव्य स्वागत की तैयारी कर रखी है. यानी कि सचिन बिश्नोई के तिहाड़ जेल पहुंचने वाले दिन लॉरेंस गैंग ठीक उसी तरह जमकर जश्न मनाने की तैयारी में है, जैसा टिल्लू हत्याकांड के बाद गोगी और लॉरेंस गैंग ने जेल में जश्न मनाया था.

सचिन को बड़ी जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी में लॉरेंस बिश्नोई
सूत्रों के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई अब सचिन को अपने गैंग में बड़ी जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी कर रहा है. इसकी दो वजह हैं… एक तो सचिन बिश्नोई लॉरेंस का भांजा है और दूसरा वह लंबे समय से गैंग का वफादार रहा है.

सूत्र बताते हैं कि लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े गैंगस्टरों ने इसको लेकर तिहाड़ जेल में एक मैसेज सर्कुलेट किया है कि सचिन बिश्नोई जैसे ही तिहाड़ पहुंचे उसे पूरी तरह से सपोर्ट करना है. सचिन बिश्नोई को भी संभवत: इन बातों का एहसास है और यही वजह है कि वह जांच अधिकारियों के सामने कई बार तिहाड़ भेजने की मांग कर चुका है.

पुलिस कस्टडी में रो रहा सचिन बिश्नोई
उधर सचिन बिश्नोई को उसके परिवार ने बेदखल कर रखा है. उसके परिवार में माता- पिता के अलावा एक बहन भी है, लेकिन जब से सचिन दिल्ली पुलिस की कस्टडी में आया है, उसके परिवार से कोई भी सदस्य उससे मिलने नहीं आया. सूत्रों के मुताबिक, इसी बात को लेकर सचिन बहुत ज्यादा बेचैन और हताश रहता है. सूत्रों ने बताया कि केवल उसकी एक महिला वकील रजनी खत्री ही उससे लगातार मिलने जा रही हैं और उसका केस देख रही है.

उधर स्पेशल सेल सचिन बिश्नोई के फर्जी पासपोर्ट की तह तक जाने की तैयारी में जुड़ गई है. वहीं सूत्रों के मुताबिक, हाल में भारत सरकार के ताबड़तोड़ ऑपरेशन से डरकर अनमोल बिश्नोई, गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा, अर्श डाला निज्जर, लांडा हरी के जैसे गैंगस्टर अंडरग्राउंड हो गए हैं. इन्हें अब डर लग रहा है कि विदेशी एजेंसी कभी भी इन पर धावा बोल सकती हैं.