Breaking News

फोन पर कह डाली मन की बात; ऑडियो सुनकर शर्म से पानी-पानी हो गए घरवाले

मैनपुरी : शनिवार को सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें चिकित्साधीक्षक एक आशा से रेस्टोरेंट में मिलने की बात कह रहे हैं। उन्हें ‘आई लव यू’ कहते सुना जा सकता है। मामले में पीड़िता ने अधिकारियों से एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।

सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी से प्रसारित हुआ। इसमें एक व्यक्ति महिला से एक रेस्टोरेंट में मिलने की बात कहने के बाद ‘आई लव यू’ कहता है। आडियो में सुनाई दे रही बातचीत चिकित्साधीक्षक और आशा कार्यकर्ता के बीच बताई जा रही है। पीड़िता ने अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।
ऑडियो में चिकित्साधीक्षक आशा कार्यकर्ता से कह रहा है कि आप तो हमेशा मेरे साथ रहती हैं। इस पर महिला कहती है कि मुझे लालीपॉप मत खिलाओ। इस पर चिकित्साधीक्षक एक रेस्टोरेंट का नाम लेते हुए कहता है कि किसी दिन वहां मिलेंगे। इस दौरान वह महिला से आई लव यू कहता है। बदले में महिला से भी जवाब मिलता है। लेकिन, महिला परिवार में होने की बात कहकर चुप हो जाती है।

भाजपा कार्यालय समेत बूथो पर मनाया पार्टी स्थापना दिवस

पीड़िता ने कार्रवाई की मांग की
पीड़िता ने अधिकारियों से शिकायत की। मामले को लेकर आशा कार्यकर्ता शनिवार को कलेक्ट्र्रेट पहुंची। अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। कार्यकर्ताओं ने बताया कि ऑडियो 20 दिन पुराना है। उसने 21 मार्च को अधिकारियों से शिकायत की थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

सीएमओ ने गठित की कमेटी
मामले में सीएमओ ने जांच कमेटी बना दी है। कमेटी में एसीएमओ डॉ. विजेंद्र सिंह, डॉ. सुरेंद्र सिंह, चिकित्सक डॉ. पूजा हजारे, लीगल एडवाइजर सीमा रानी शाक्य, वृद्धाश्रम की संचालिका कमलेश कुमारी को शामिल किया गया है। सीएमओ डॉ. आरसी गुप्ता ने बताया कि तीन दिन के अंदर जांच आख्या प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। जांच आख्या मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।