Breaking News

जिलाधिकारी ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्कालिक मद्द पहुंचाने वालों को चिन्हित कर पुरस्कृत किया जाये – जिलाधिकारी !

मैनपुरी –  जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक से अनुपस्थित एनएचएआई के अभियंता का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश देते हुये कहा कि पुलिस, परिवहन, लोक निर्माण, एनएचएआई के अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने की दिशा में कार्य करें, सड़क दुर्घटना में घायलों को तत्काल मद्द पहुंचाने के लिए लोगों को प्रेेरित करें, दुर्घटना के बाद 01 घंटे के अंदर घायलों की मद्द कर उन्हें चिकित्सालय पहंुचाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर पुरस्कृत किया जाये, |

ओवर स्पीड, बिना सीट-बेल्ट, हेलमेट का प्रयोग किये वाहन चलाने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हो, उनका चालान कर जुर्माना वसूला जाये, जनपद के किसी भी मुख्य मार्ग पर गढ्ढे न हों, मुख्य मार्गों के किनारे अभियान चलाकर अनाधिकृत अतिक्रमण हटाये जायें। उन्होने कहा कि विद्यालयों में गठित रोड सेफ्टी क्लब नियमित रूप से यातायात नियमों का पालन करने के लिए छात्रों को जागरूक करें, विद्यालयों के रोड सेफ्टी क्लब के सदस्यों के साथ अन्य छात्र-छात्राओं का सहयोग लेकर उनके माध्यम से उनके परिजनों के साथ आमजन को भी यातायात नियमों का पालन करने, दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने, वाहन चलाते समय ईयर फोन, मोबाइल का प्रयोग न करने, वाहन को निश्चित गति पर ही चलाने के लिए प्रेरित किया जाए।

श्री सिंह ने अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद में चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर तत्काल मरम्मत का कार्य कराया जाये, वहां रोड सेफ्टी साईन बोर्ड स्थापित कराये जायें। अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण ने बताया कि 2022 में चिन्हित 27 ब्लैक स्पॉट के सापेक्ष 26 पर कार्य कराया जा चुका है, 01 स्थान का आगणन शासन में स्वीकृति हेतु लंबित हैं, वर्ष 2023 में चिन्हित 12 ब्लैक स्पॉट में से 11 का आगणन तैयार कर शासन को भेजा जा चुका है, स्वीकृति मिलने पर तत्काल कार्य कराया जायेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतिनिधि ने बताया कि जनपद में संचालित 497 माध्यमिक विद्यालयों के सापेक्ष 460 विद्यालयों में रोड सेफ्टी क्लब का गठन किया जा चुका है, क्लब के सदस्यों द्वारा निरतंर किसी न किसी माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया जा रहा है।

बैठक में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी शिवम यादव ने बताया कि वर्ष 2023 में 01 जनवरी से 15 फरवरी के मध्य जनपद में 24 सड़क दुर्घटनाएं घटित हुयीं, जिसमें 22 व्यक्तियों की मृत्यु हुयी, जबकि 01 जनवरी से 15 फरवरी 2024 के मध्य जनपद में 18 सड़क दुर्घटनाएं घटित हुयीं, जिसमें 08 व्यक्तियों को अपनी जान गंवानी पड़ी। उन्होने बताया कि जनपद में हेलमेट का प्रयोग किये बिना दुपहिया वाहन चलाने वाले 1308, बिना सीटबेल्ट के चारपहिया वाहन चलाने वाले 466, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने पर 75 व्यक्तियों का चालान किया गया, 44 ओवर लोड वाहनों के विरूद्ध परिवहन विभाग द्वारा कार्यवाही की गयी जबकि यातायात पुलिस द्वारा बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले 207, बिना सीटबेल्ट के 41, रॉग साइट वाहन चलाने पर 07 व्यक्तियों से जुर्माना वसूला गया।