Breaking News

जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय अनुश्रवण समिति की करी बैठक

मैनुपरी: जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने जनपद स्तरीय आधार सम्बन्धी गतिविधियों के अनुश्रवण हेतु गठित जनपद स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक में कहा कि आधार एक अति महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसके माध्यम से केंद्र, प्रदेश सरकार की संचालित योजनाओं का लाभ मिलेगा। इसलिए आधार का अपडेट होना आवश्यक है, केन्द्र, प्रदेश सरकार द्वारा डायरेक्ट वेनीफिट ट्राॅसफर (डी.बी.टी.) से आच्छादित योजनाओं में लाभार्थी के खातों का आधार से लिंक होना भी आवश्यक है साथ ही खाद्यान्न वितरण, दिव्यांग, वृद्धावस्था, निराश्रित महिला पेंशन, अन्य शासकीय योजनाओं, संचालित लाभाथीर्परक योजनाओं में भी लाभ पाने में आधार प्रमाणीकरण तथा फैमिली आई.डी. ‘‘एक परिवार-एक पहचान‘‘ के अन्तगर्त सभी आयुवगर् के लोगों का आधार नामांकन होना आवश्यक है। उन्होने कहा कि संचालित लाभाथीर्परक योजनाओं के बेहतर प्रबन्धन, समयबद्ध लक्ष्य, योजनाओं का पारदशीर् संचालन, शत-प्रतिशत लाभ पहुंचाने, जन-सामान्य हेतु सरकारी योजनाओं के सरलीकरण हेतु परिवार कल्याण योजना प्रारंभ की गयी है। योजना के माध्यम से विभिन्न लाभाथीर्परक योजनाओं के लाभाथिर्यों का आधार प्रमाणीकरण कर योजनाओं से वंचित परिवारों को योजनाओं का लाभ तथा रोजगार के अवसर प्रदान कियें जायेंगे।

श्री सिंह ने सम्बन्धित अधिकारियों को निदेर्शित करते हुए कहा कि आधार नामांकन हेतु जागरूकता अभियान चलाया जाये, संचालित आधार नामांकन किट्स का समुचित उपयोग किया जाये, आधार के उपयोग हेतु प्रचार-प्रसार भी किया जाये, जनपद में नये आधार कार्ड बनाने, आधार काडर् अपडेशन हेतु 143 आधार प्रमाणन एवं अपडेट मशीन संचालित हैं। जिसके माध्यम से गत माह 5679 नये आधार कार्ड बनाये गये जबकि 8601 आधार कार्ड अपडेशन का कार्य किया गया, 36 केन्द्र 0-5 वर्ष के बच्चों के पंजीकरण हेतु संचालित हैं। उन्होने कहा कि 10 वर्ष या उससे अधिक पूर्व बने आधार कार्डको अपडेट कराया जाना आवश्यक हैं। उन्होने जन-सामान्य से कहा कि जिन लोगों के 10 साल पुराने आधार काडर् हैं। जिनमें नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नम्बर सहित अन्य त्रुटियां पायी जा रहीं है, जिसके कारण लाभाथीर्परक योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में कठिनाई होती है। ऐसे 10 साल पुराने आधार कार्ड जिनमें त्रुटि हो वह जल्द ही अपने आधार कार्ड को अपडेट करा लें जिससे शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करने मे कठिनाई न हो।

जिलाधिकारी ने आधार संतृप्ति एवं अनिवार्य बोयोमेट्रिक अपडेशन कार्य की समीक्षा के दौरान पाया कि  0-5 आयुवर्ग के लगभग 02 लाख 21 हजार के सापेक्ष 46 हजार, 05-18 आयुवर्ग में लगभग 05 लाख 74 हजार के सापेक्ष 05 लाख 29 हजार तथा 18 से अधिक आयुवर्ग के शत-प्रतिशत आधार बनाये जा चुके हैं, खाद्यान्न वितरण योजनान्तगर्त 13 लाख 70 हजार 38 यूनिट के सापेख 13 लाख 66 हजार 476 यूनिट का आधार प्रमाणीकरण किया जा चुका है, दिव्यांग पेंशन योजना के तहत 12370 लाभाथिर्यों के सापेक्ष 10268, वृद्धावस्था पेंशन योजना के अन्तगर्त 97923 के सापेक्ष 75089, निराश्रित महिला पेंशन योजना के अन्तगर्त 33464 के सापेक्ष 24429 लाभाथिर्यों का आधार लिंकेज का कार्य पूर्ण हो चुका है, जिस पर उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को शेष लाभाथिर्यों के आधार कार्ड प्राथमिकता पर लिंक कराने के आदेश दिये। समीक्षा के दौरान उन्होने कहा कि 0-5 आयुवगर् के आधार नामांकन की प्रगति संतोषजनक नहीं है, बच्चों के आधार संतृप्ति, बायोमेट्रिक अपडेशन प्रगति की नियमित समीक्षा की जाये, बच्चों का आधार बद्ध जन्म पंजीकरण कर तत्काल बायोमेट्रिक डिटेल अपडेट कर आधार नामांकन कराया जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वमार्, जिला कायर्क्रम अधिकारी ज्योति शाक्य, अग्रणी बैंक प्रबन्धक अनिल प्रकाश तिवारी, असिसटंट मैनेजर आधार रीजनल ऑफिस फिस सौम्या श्रीवास्तव के अलावा जिला समन्वयक सीएससी ई-गवनेर्स, पोस्ट मास्टर प्रधान डाकघर, उप प्रबन्धक इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक, बैठक का संचालन जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रशांत ने किया।