Breaking News

कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम पर जिलाधिकारी ने बेटियों की खुशी में केक काटकर जन्मोत्सव मनाया

*मैनपुरी( ब्यूरो रिपोर्ट):जिला महिला चिकित्सालय में भारत सरकार द्वारा संचालित बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत आयोजित कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कल, आज रात्रि में पैदा हुयी बेटियों की खुशी में केक काटकर उनका जन्मोत्सव मनाकर बधाई दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार ने कन्या भ्रूण हत्या को रोकने की दिशा में तेजी कार्य किया है, महिलाओं, बेटियों को सम्मान मिले और वह आत्मनिर्भर हों इसके लिए महिलाओं को केन्द्र-बिन्दु रख तमाम योजनाएं संचालित की हैं, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अन्तर्गत बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य पर ध्यान दिया।

पांच वर्ष पूर्व पति को शराब पिलाकर जमीन का करा लिया था बैनामा

उन्होने सभी का आव्हान करते हुये कहा कि बेटा-बेटी में कोई फर्क न करें यदि बेटियां होगी तो परिवार आगे बढेगा, महिला के बिना समाज की कल्पना नहीं की जा सकती, घटता लिगांनुपात समाज के सामने गम्भीर समस्या है, हम सबको इसके प्रति सजग रहना होगा, बेटियों, महिलाओं को सशक्त बनाना होगा, बेटियां शिक्षित होंगी तभी समाज का सर्वागींण विकास होगा।
श्री सिंह ने कहा कि आज बालिकाएं, महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है, लेकिन आज भी वह अनेक कुरीतियों का शिकार हो रही है, ये कुरीतियां उसके आगे बढ़ने में बाधाएँ उत्पन्न कर रही है, समाज में तमाम घरों में बेटा-बेटी में भेद-भाव किया जाता है, इस भेद-भाव को मिटाने के मकसद से ‘कन्या जन्मोत्सव मनाया जा रहा है, जिसका मकसद महिलाओं को सामाजिक धारणाओं को समझने के साथ-साथ बालिकाओं को बहन, बेटी, पत्नी या माँ के दायरों से बाहर निकालने और उन्हें सामाजिक भागीदारी, लड़का-लड़की में भेद नहीं करने व समाज के लोगों को लिंग समानता के बारे में जागरूक करना है।

पैसे लेने के बाद भी बैनामा न करने पर पीड़ित ने की पुलिस शिकायत

जिलाधिकारी ने दि. 09 अक्टूबर एवं 10 अक्टूबर की रात्रि को भरथरा ज्योति नि. कल्पना, गढ़ेरी परौंख नि. रचना, वरखेड़ा सुल्तानगंज नि. राखी, नगला अनी नि. आरती, महटौली दरवाह नि. निशा परवीन, ज्योति खुड़िया नि. पूजा कुमारी, भूमि नगर कुरावली नि. मोनी, ग्राम लहरा नि. अल्का देवी, जींगना नि. ज्योति, नगला भंत नि. जलीशा, पुसैना नि. रानी कुमारी, आलीपुर खेड़ा नजीब बेवी ने बेटियों को 100 शैय्या जिला महिला अस्पताल में जन्म दिया, इन सब बेेटियों का आज केक काटकर जन्मोत्सव मनाया गया, नवजात बेटियों को जिलाधिकारी ने बेबी किट भेंट कर बेटियों के उत्थान, उनके सर्वागींण विकास की कामना की।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, राजस्व अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी राम नारायण, डिप्टी कलेक्टर सै. सानिया सोनम एजाज, मुख्य चिकित्साधीक्षक महिला डा. शिव कुमार उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।