Breaking News

जिला विकास अधिकारी मैनपुरी शासनादेश द्वारा जारी स्थानांतरण नीति 2023 / 2024 को ताक पर रखकर मनमानी कर रहे है।

मैनपुरी –  7 जुलाई  – ( रामजी लाल गोस्वामी ) – उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनाई गई स्थानांतरण नीति 2023 व 2024 निर्धारित की गई है स्थानांतरण नीति को जिले के विकास अधिकारी ताक पर रखकर अपनी हठधर्मिता के चलते अपनी मनमानी कर बैठकर गुलछर्रे उड़ा रहे हैं जबकि शासन का आदेश है कि जनपद के सभी ब्लाकों में तैनात सहायक विकास अधिकारी तीन-चार साल से एक ही जगह एक ही ब्लॉक में 4 साल से सेवा कार्य कर रहे हैं ऐसे सहायक विकास अधिकारियों को स्थानांतरण नीति के तहत जनपद की दूसरी ब्लाक खंड में स्थानांतरण नियमानुसार करना सुनिश्चित किया गया है लेकिन ऐसा न करके जिला मुख्य विकास अधिकारी अपनी मनमानी कर अपनी हुकूमत चला रहे हैं जनपद के विकास खंडों में एक ही ब्लॉक में तैनात सहायक विकास अधिकारी तीन-चार साल से अपना सेवा कार्य पूरा कर चुके हैं ऐसे सहायक अधिकारियों का स्थानांतरण जनपद के दूसरी ब्लॉकों में स्थानांतरण करना चाहिए था लेकिन जिला विकास अधिकारी ऐसा न करके तथा शासन को इसकी सूचना अभी तक नहीं पहुंचाई गई है

शासन ने 30 जून तक स्थानांतरण किए जाने की सूचना मांगी थी।स्थानांतरण नीति के तहत एक जीता जागता उदाहरण है कि प्रवीण कुमार मिश्रा एडीओ आईएसबी ब्लॉक बेवर जनपद मैनपुरी तथा राजकमल मिश्रा एडीओ आईएसबी ब्लाक सुल्तानगंज जनपद मैनपुरी राजीव कुलश्रेष्ठ एडीओ आईएसबी ब्लॉक मैनपुरी यह तीनों एडीओ 4 साल से इन ब्लाकों में लगातार एक ही जगह तैनात होकर कार्य कर रहे हैं क्या जिला विकास अधिकारी के संज्ञान में यह मामला नहीं है अन्य अधिकारियों का स्थानांतरण ही होना सुनिश्चित है यह ए डीओ आईएसबी शासन द्वारा स्थानांतरण नीति 2023 और 24 के दायरे में नहीं आते हैं जो एक ही जगह तैनात हो करके कार्य कर रहे हैं इनकी तरफ शासन और प्रशासन ने आज तक कोई ध्यान नहीं दिया है क्या यह एडीओ विशेष दायरे की स्थानांतरण लिस्ट में शामिल किया गया है

यहाँ पर आपको बताते चले कि सूत्रों के हवाले से ज्ञात हुआ कि बरनाहल ब्लॉक में कुछ प्रधान अवैध रूप से मनमानी तरीके से ग्राम विकास अधिकारी से डोगर लगा कर धनराशि निकलवाना चहिते है लेकिन ईमानदार ग्राम विकास अधिकारी गलत धनराशि नहीं निकालते हैं तो उनका प्रधान व्दारा उनका उत्पीड़न हो रहा है, और ग्राम विकास अधिकारी अपनी नौकरी साफ सुथरी बचाने के लिए स्थान्तरण कराने का प्रयास कर रहे हैं,शासन द्वारा चलाई जा रही स्थानांतरण नीति को न मानते हुए अपनी नीतियों को अपना रहे हैं इससे यह स्पष्ट जाहिर होता है।कि सभी अधिकारी कर्मचारी मिलकर जुलकर अपनी मनमानी कर रहे है। और सरकार के शासना आदेश की मिलकर धज्जियां उड़ा रहे हैं