Breaking News
(विधायक आदेश चौहान एवम् राजीव शर्मा दिखे नए अंदाज में)
(विधायक आदेश चौहान एवम् राजीव शर्मा दिखे नए अंदाज में)

अगले वर्ष अवश्य पूरी होगी छठ पूजा घाट के निर्माण की मांग! राजीव शर्मा (अध्यक्ष नगर पालिका) हरीद्वार !

हरीद्वार ( शिवाकांत पाठक )  – गौरतलब है कि विश्व भोजपुरी सम्मेलन एवं पूर्वांचल जनजागृति समिति की ओर छठ पूजा की शुरुआत करते हुए नहाय खाय पर विष्णु लोक कालोनी से लेकर हरकी पौड़ी तक विशाल शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा में बड़ी संख्या में पूर्वांचल की महिलाओं ने कलश के साथ भाग लिया । छठी मैया के गीतों के साथ शोभायात्रा में शामिल महिलाएं आकर्षण का केंद्र रही । संस्था अध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों की रहने वाली महिलाएं विष्णु लोक कालोनी में एकत्र हुई । विष्णु लोक कालोनी से बिल्केश्वर तक वाहन से और बिल्केश्वर से हरकी पौड़ी तक पैदल शोभायात्रा में शामिल हुई । हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान के बाद छठ व्रतियों ने कद्दू भात का प्रसाद कर व्रत का श्रीगणेश किया ।

इसके पूर्व विष्णु लोक कालोनी में आयोजित कार्यक्रम में हवन पूजन के साथ संस्था के लोगों ने विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया । रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि छठ पूजा पूर्वांचल का प्रमुख त्यौहार है और हरिद्वार में रहने वाले पूर्वांचल के लोग बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ छठ का पर्व मनाते चले आ रहे हैं । शासन प्रशासन की ओर से भी पूर्वांचल के लोगों को हर संभव सहयोग दिया जाता है । नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि अपने रीति रिवाज और संस्कारों का अक्षरशः पालन करने के चलते पूर्वांचल समाज की अलग पहचान बन गई है । छठ पूजा और सरस्वती पूजा हरिद्वार की पहचान बन गई है।

नगर पालिका चेयरमैन राजीव शर्मा ने कहा कि अगले वर्ष पूर्वांचल उत्थान संस्था की बहादराबाद में छठ घाट के निर्माण की मांग अवश्य पुरी हो जाएगी । इस संबंध में सीएम धामी ने सहमति प्रदान कर दी है । विश्व भोजपुरी सम्मेलन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा विश्व में बोली जाने वाली लोकप्रिय भाषाओं में भोजपुरी भाषा शामिल हैं और नेपाल सहित कई देशों में बोली जाती है ।

ऐसे में भारत सरकार को भोजपुरी भाषा को आठवे अनुसूची में शामिल कर सम्मान देना चाहिए । उन्होने विधानसभा अध्यक्ष से इस सम्बंध में विधान सभा में प्रस्ताव पास कराकर केंद्र को भेजने की अपील की । इस मौके पर स्वामी संतोष आनंद जी महाराज राजेश शुक्ला जी पूर्व