Breaking News
  (अस्त्र' मिसाइल)
  (अस्त्र' मिसाइल)

देश ने तैयार की ‘अस्त्र’ मिसाइल  (अस्त्र’ मिसाइल)

अस्त्र मिसाइल : गोवा तट पर स्वदेशी रूप से विकसित अस्त्र मिसाइल  (अस्त्र’ मिसाइल) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया. अधिकारियों ने बताया कि करीब 20,000 फुट की ऊंचाई पर विमान से अस्त्र मिसाइल का प्रक्षेपण किया गया. यह सुपरसोनिक’ विमानों को नष्ट कर देती है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, साथ ही रक्षा सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष ने सफल प्रक्षेपण के लिए टीमों को बधाई दी है.

गोवा तट पर स्वदेशी रूप से विकसित अस्त्र मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण हुआ है. अधिकारियों ने बताया कि करीब 20,000 फुट की ऊंचाई पर विमान से अस्त्र मिसाइल का प्रक्षेपण किया गया.
हवा से हवा में मार करने वाली स्वदेशी बियॉन्ड विजुअल रेंज (बीवीआर) मिसाइल का गोवा के तट पर सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया.
यह मिसाइल सुपरसोनिक हवाई लक्ष्यों को भेदने और नष्ट करने में सक्षम है. मिसाइल को रक्षा अनुसंधान और विकास प्रयोगशाला (डीआरडीएल), अनुसंधान केंद्र भवन (आरसीआई) और अन्य प्रयोगशालाओं द्वारा विकसित किया गया है.
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के घरेलू तेजस फाइटर जेट से स्वदेशी मिसाइल बीवीआर का परीक्षण आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम है.
इस मिसाइल का वजन 154 किलो, लंबाई 12.6 फुट, व्यास 7 इंच, मारक क्षमता 160 किमी है. इसमें हाई-एक्सप्लोसिव, प्री-फ्रैगमेंटेड एचएमएक्स हथियार लगा सकते हैं.