Breaking News

थाना बकेवर व एसओजी टीम को मिली बड़ी सफलता

विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट,फतेहपुर, गिरोह बनाकर राय गृह समेत अन्य लोगों के साथ लूट, डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग का बकेवर थाना पुलिस व एसओजी टीम ने पर्दाफाश कर दिया l पुलिस टीम ने देवमई नहर पुलिया से गुटैया खेड़ा जाने वाली नहर पटरी से घेराबंदी करके गैंग के चार सदस्यों को दबोच लिया l जिसके पास से तमंचा कारतूस लोहे की राड समेत उन उपकरण बरामद किए हैं l सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्यवाही कार्यालय भेज दिया l

करंट की चपेट में आकर संविदा कर्मी की मौत

जानकारी के अनुसार बकेवर थाने के उप निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह अपने हमराही उपनिरीक्षक व सिपाहियों के साथ बैठका चौराहे पर ग्रस्त कर रहे थे l तभी एसओजी प्रभारी निरीक्षक रवींद्र श्रीवास्तव भी अपने हमराही सिपाहियों के साथ आ गए l पुलिस टीम आपस में अपराधों को लेकर चर्चा कर रही थी तभी मुखबिर की सूचना पर संयुक्त टीम नहर पुलिया देवमई से गुटैया खेड़ा जाने वाली नहर पटरी पर पहुंची जो लुटेरों के गैंग के चार सदस्यों को दबोच लिया l पकड़े गए सदस्यों ने अपने नाम अवधेश सोनकर पुत्र कल सोनकर निवासी बबई थाना चांदपुर, लालू सोनकर पुत्र राम चरण सोनकर निवासी ग्राम कुंवरपुर थाना मँलवा, पीयूष उर्फ पिंटू सोनकर पुत्र रामस्वरूप सोनकर निवासी ग्राम कुंवरपुर थाना मलवा, व राहुल सोनकर पुत्र स्वर्गीय कल सोनकर ग्राम बबई थाना चांदपुर बताया l पकड़े गए लुटेरों के पास से पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस 315 बोर, एक तमंचा 12 बोर, दो जिंदा कारतूस 12 बोर, एक लोहे की राड, एक पिलास, एक टॉर्च, एक चाबी का गुच्छा, एक लोहे की राड व एक पेचकस बरामद किया है l बकेवर थाने के थाना अध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं l जिन पर पूर्व में भी कई अभियोग पंजीकृत हैं l यह लोग गिरोह बनाकर आसपास के जनपदों में डकैती व लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं l रैकी कर रात्रि के घरों में चोरी भी करते हैं l अभियुक्त अपने पास तमंचा रखते हैं जो घटनाओं को अंजाम देने में इस्तेमाल करते हैं l उन्होंने बताया कि अभियुक्त गाने गिरोह बनाकर बैंक आजीवी संस्थाओं के आसपास सक्रिय रहकर ठगी व छिनौती की घटनाओं को अंजाम देते हैं l सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया l गिरफ्तारी करने वाली बकेवर पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रकाश दोहरे, कांस्टेबल अखंड प्रताप सिंह, शिवानंद पाठक, अतेंद्र सिंह, रजनीश यादव के अलावा एसओजी टीम में प्रभारी के अलावा हेड कांस्टेबल अनिल सिंह, पंकज सिंह, इंद्रजीत, शैलेंद्र कुमार कुशवाहा, कांस्टेबल इंद्रवीर भी शामिल रहे l