Breaking News
(BSNL employees)
(BSNL employees)

परीक्षण भी सफल : टी-90 टैंक का इलेक्ट्रिक मोटर अब रूस से नहीं करनी पड़ेगी आयात, देखें कानपुर की सफलता…

कानपुर। परीक्षण भी सफल : टी-90 टैंक का इलेक्ट्रिक मोटर अब रूस से नहीं करनी पड़ेगी आयात, देखें कानपुर की सफलता… कानपुर में सेना में इस्तेमाल किए जाने वाले देश के सबसे अत्याधुनिक टैंकों में शुमार टी-90 में लगने वाली इलेक्ट्रिक मोटर शहर के रक्षा उद्यमी ने तैयार कर ली है। इसका परीक्षण भी सफल रहा है।

परीक्षण भी सफल : कानपुर के उद्यमी ने टी-90 टैंक के लिए बनाई इलेक्ट्रिक मोटर

इसके लिए एमजी टेक्निकल के प्रोपराइटर मनोज गुप्ता को रक्षा प्रतिष्ठान आर्मर्ड व्हीकल निगम लिमिटेड (एवीएनएल) ने चेन्नई में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया। अभी तक इलेक्ट्रिक मोटर को रूस से आयात करना पड़ता था।

अस्पताल में भर्ती : आजम खां को सांस लेने में तकलीफ, जाने पूरी खबर

तिलक नगर में रहने वाले मनोज गुप्ता ने बताया कि उनकी इकाई तीनों सेनाओं के लिए उपकरण बनाती है। इसकी सप्लाई आयुध निर्माणियों को की जाती है। उनके मुताबिक कुछ समय पहले मशीन टूल प्रोटोटाइप फैक्टरी अंबरनाथ ने एक करार के तहत इलेक्ट्रिक मोटर तैयार करने का आर्डर दिया था। इसे एक साल में तैयार किया गया।

एवीएनएल की ओर से ट्वीट कर कहा गया है

इस मोटर को गियर बाक्स में लगाकर टैंक को आसानी से रोटेट किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के क्रम में यह बड़ी कामयाबी है। एवीएनएल की ओर से ट्वीट कर कहा गया है कि इस उपकरण के बनने से तीन करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा की बचत होगी।