Breaking News

टीम इंडिया की प्रैक्टिस ( प्रैक्टिस )पर नहीं लगा बारिश का ब्रेक

कोलंबो : एशिया कप 2023 में सुपर 4 के मुकाबले शुरू हो चुके हैं. भारतीय क्रिकेट टीम रविवार (10 सितंबर) को चिर प्रतिद्ंदी पाकिस्तान से भिड़ने की तैयारी कर रही है. दुनिया भर के फैंस की नजरें इस हाईवोल्टेज मुकाबले पर है. लेकिन इस मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है. कोलंबो में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. भारत और पाकिस्तान की टीमें सुपर 4 में कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भिड़ेंगी लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.

श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में पिछले कुछ दिनों से बारिश का कहर जारी है. मूसलाधार बारिश की वजह से आर प्रेमदासा स्टेडियम का ग्राउंड पानी से लबालब है. एशिया कप के बाकी बचे सभी मुकाबले अब यहीं खेले जाने हैं. लेकिन बारिश को देखते हुए अब इन मैचों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. बारिश की वजह से टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने गुरुवार को इंडोर प्रैक्टिस  ( प्रैक्टिस ) की.
कोलंबो का मौसम साफ नहीं है. वहां लगातार बारिश हो रही है. इसका असर टीमों के प्रैक्टिस पर भी पड़ रहा है. भारतीय टीम ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के बगैर 7 सितंबर को इंडोर प्रैक्टिस की. ग्रुप स्टेज में नेपाल का पस्त कर भारतीय टीम अगले ही दिन कोलंबो पहुंच गई थी. 2 दिन आराम के बाद भारतीय टीम ने गुरुवार का प्रैक्टिस शुरू की.
प्रेमदासा स्टेडियम की स्थिति इस समय बहुत खराब है. मौसम यदि खुलता भी है तो वहां प्रैक्टिस करना अभी मुमकिन नहीं है. ऐसे में भारत के 6 खिलाड़ियों ने इंडोर प्रैक्टिस शुरू की. यह ऑप्शनल प्रैक्टिस था जिसमें भाग लेने का फैसला खिलाड़ियों को करना था.
टीम इंडिया के वैकल्पिक प्रैक्टिस सेशन में केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और शार्दुल ठाकुर ने हिस्सा लिया.
एक्यूवेदर के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के मैच वाले दिन बारिश की संभावना 90 फीसदी है. रात में आंधी और तूफान के भी आसार हैं. इस मुकाबले में दिन की अपेक्षा रात में तेज बारिश का अनुमान है. रात में 98 फीसदी बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है.
इससे पहले भारत और पाकिस्तान का एशिया कप में मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 266 रन बनाए थे. इसके बाद लगातार बारिश की वजह से मुकाबले में पाकिस्तान की टीम की बैटिंग नहीं आई और अंत में इस मैच को रद्द करना पड़ा.
भारतीय टीम सुपर फोर में अपना पहला मैच खेलेगी जबकि पाकिस्तान सुपर 4 में बांग्लादेश को हरा चुका है. बाबर आजम एंड कंपनी की नजर लगातार दूसरी जीत है. पाक टीम के एक मैच में 2 अंक हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ केएल राहुल की वापसी तय है. राहुल 4 महीने बाद टीम में वापसी करेंगे. चोट से उबरने के बाद केएल राहुल सीधे श्रीलंका पहुंचे हैं. निगल की वजह से वह एशिया कप के शुरुआती दो मुकाबलों में नहीं खेल पाए. केएल राहुल की प्लेइंग इलेवन में एंट्री से ईशान किशन को बाहर जाना होगा जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. (