Breaking News
(Team India)
(Team India)

आज 3 घंटे के भीतर 2 टी20 मैच खेलने उतरेगी टीम इंडिया(Team India)

लखनऊ -क्रिकेट फैंस के लिए रविवार का दिन सुपर संडे होने वाला है. टीम इंडिया (Team India) आज एक नहीं बल्कि दो अहम टी20 मुकाबले में खेलने वाली है. पहला मुकाबला भारतीय टीम को इंग्लैंड के साथ खेलना है तो दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ जंग होगी. दोनों ही मैच अहम हैं क्योंकि एक तरफ अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी होगी तो दूसरी तरफ सीरीज को बचाना है.
भारतीय टीम के लिए रविवार 29 जनवरी का दिन बेहद ही खास होने वाला है. टीम इंडिया आज एक नहीं बल्कि दो धमाकेदार टी20 मुकाबले में खेलने उतरेगी. एक तरफ इंग्लैंड की टीम से मुकाबला होना है तो दूसरे मैच में न्यूजीलैंड की टीम होगी
आईसीसी ने पहली बार अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप का आयोजन किया है. शेफाली वर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने तमाम विरोधियों को पस्त करते हुए फाइनल में जगह बनाई है. अब इंग्लैंड से उसे ट्रॉफी हासिल करने के लिए शाम को भिड़ना है
भारत और इंग्लैंड की महिला अंडर 19 टीम के बीच शाम 5 बजे के बाद टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. भारत ने न्यूजीलैंड को धूल चटाते हुए फाइनल में जगह बनाई तो वहीं इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोमांचक जीत से साथ फाइनल का टिकट पक्का किया था
टीम इंडिया एक और मुकाबले में मैदान पर खेलने उतरेगी लेकिन यहां जूनियर नहीं बल्कि सीनियर टीम होगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज शाम लखनऊ में खेला जाना है. यह मैच शाम के 7 बजे से शुरू होगा
भारतीय टीम को लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला जीतना जरूरी है क्योंकि पहला मैच मेहमान टीम ने जीत कर 1-0 की बढ़त बना रखी है. अगर हार्दिक पंड्या की टीम दूसरा मुकाबला भी हार जाती है तो सीरीज उसके हाथ से निकल जाएगी.