Breaking News
(West Indies) 
(West Indies) 

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज (West Indies) पर कसा शिकंजा

नई दिल्ली. वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने दूसरे और अंतिम टेस्ट में अब तक थोड़ा संघर्ष जरूर दिखाया है. लेकिन टीम इंडिया अभी भी मजबूत स्थिति में है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर वेस्टइंडीज(West Indies)  ने पहली पारी में 5 विकेट पर 229 रन बना लिए हैं. मैच में अभी 2 दिन का खेल बाकी है और भारतीय टीम के पास 209 रन की बड़ी बढ़त है. हालांकि बारिश और खराब रोशनी के चलते तीसरे दिन सिर्फ 67 ओवरों का ही खेल हो सका. इस दौरान वेस्टइंडीज के बैटर्स ने 143 रन बनाए और 4 विकेट भी गंवाया. बचे 2 दिन में यदि बारिश नहीं होती है, तो धीमी और स्पिन पिच पर आर अश्विन व रवींद्र जडेजा मेजबान टीम के लिए बड़ी परेशानी बन सकते हैं. सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है.

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने क्रेग ब्रैथवेट (75 रन) के रूप में टीम को बड़ी सफलता दिलाई. बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा को भी अब तक 2 विकेट मिले हैं. अंतिम सेशन में जर्मेन ब्लैकवुड 20 रन बनाकर जडेजा का शिकार हुए. वहीं विकेटकीपर बैटर जोशुआ डिसिल्वा को 10 रन के स्कोर पर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बोल्ड किया. जेसन हाेल्डर 11 और एलिक एथनाज 37 रन बनाकर डटे हुए हैं. एथनाज ने अब तक 111 गेंद का सामना किया है और 3 चौके लगाए हैं.

235 गेंद का किया सामना
वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रैथवेट ने 235 गेंद का सामना किया. दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज और ऑफ स्पिनर आर अश्विन की गेंद पर पर वे बोल्ड हो गए. विंडीज ने सुबह एक विकेट पर 86 रन से आगे खेलना शुरू किया. सुबह के सत्र में भारत के लिए डेब्यू कर रहे मुकेश कुमार ने किर्क मैकेंजी (32 रन) को ईशान के हाथों कैच कराया. यह उनका पहला इंटरनेशनल विकेट है.

पाकिस्तान के 42 साल के ऑलराउंडर ने मचाया कोहराम, 12 गेंद पर झटके 6 विकेट, सिकंदर हुए धराशायी

पिच में हालांकि अधिक उछाल और स्पिन नहीं है. आर अश्विन ने 33 ओवरों में अब तक 61 रन देकर एक विकेट लिया है. वहीं रवींद्र जडेजा ने 25 ओवरों में 37 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए हैं. मोहम्मद सिराज को 20 ओवर में एक तो मुकेश कुमार को 14 ओवर में एक सफलता मिली. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट 16 ओवरों में अब तक एक भी विकेट नहीं झटक सके हैं.