Breaking News
(टीम ) 
(टीम ) 

6 महीने में बदली टीम (टीम ) इंडिया की तस्वीर

चयनकर्ताओं ने बुधवार को टीम की घोषणा की. 5 मैचों की सीरीज के लिए चुनी गई टीम(टीम )  में ज्यादातर सीनियर खिलाड़ियों को जगह नहीं दी गई. कप्तानी हार्दिक पंड्या के हाथों में है जबकि उप कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया है. इससे पहले भी इस जिम्मेदारी को यही दोनों निभा रहे थे. गौर करने की बात यह है कि इस साल की शुरुआत से लेकर महज 5 महीनों में टीम की तस्वीर बदल चुकी है.
भारतीय टीम इस वक्त वेस्टइंडीज के दौरे पर है और वहां टेस्ट, वनडे के साथ टी20 सीरीज में भी खेलेगी. टेस्ट और वनडे टीम की घोषणा पहले ही कर दी गई थी जबकि टी20 सीरीज के लिए टीम का चयन नए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की नियुक्ति के बाद की गई. इस टीम में कुछ नए चेहरों को जगह दी गई है जबकि सीनियर खिलाड़ी कम ही नजर आ रहे हैं
भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने अब इस बात को पूरी तरह से साफ कर दिया है कि टी20 युवाओं का खेल है और इसमें युवाओं को ही ज्यादा से ज्यादा मौके दिए जाएंगे. सीनियर खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी की जगह अब शायद टी20 टीम में नहीं बनती
ऑस्ट्रेलिया में खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के बाद से भारतीय टी20 टीम में सीनियर खिलाड़ियों को कम मौके दिए गए हैं. न्यूजीलैंड के दौरे पर जो टीम विश्व कप के बाद खेलने गई थी इस टीम को अगर देखें तो उसमें से आज की टीम में बेहद कम खिलाड़ी हैं. 7 नाम टी20 टीम से गायब हो चुके हैं. कुछ खराब फॉर्म तो कुछ चोटिल की वजह से बाहर बैठे हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 सीरीज खेली थी. इस टीम का हिस्सा रहे 7 खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़, पृथ्वी शॉ, शिवम मावी, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर और जितेश शर्मा (संजू सैमसन के बाहर होने के बाद आए थे) आज टीम टीम में शामिल नहीं हैं. पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी और वाशिंगटन सुंदर ने हाथ आए मौके को गंवाया. इन सभी खिलाड़ियों ने हाथ आए मौके के गंवाया
इस टीम में कप्तान हार्दिक पंड्या उप कप्तान सूर्या विकेटकीपर ईशान किशन ओपनर शुभमन गिल के अलावा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और उमरान मलिक अपनी जगह बनाए रखने में कामयाब हुए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, नए चेहरे हैं जबकि अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और आवेश खान को वापसी का मौका दिया गया है