Breaking News
Sweltering Heat

Sweltering Heat : दिल्ली और यूपी समेत कई राज्यों में प्रचंड गर्मी, जाने पूरी खबर

नई दिल्ली। Sweltering Heat : दिल्ली और यूपी समेत कई राज्यों में प्रचंड गर्मी, जाने पूरी खबर मौसम विभाग ने शुक्रवार को कहा है कि 29 अप्रैल से 1 मई तक पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी यूपी, मप्र व झारखंड में प्रचंड गर्मी पड़ेगी। इन राज्यों के लिए विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। दो मई से पश्चिम विक्षोभ के चलते आंधी व बारिश के कारण राहत मिल सकती है। आईएमडी के मौसम वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने शुक्रवार पहर बताया कि आज भीषण गर्मी महसूस की जा रही है, यह अगले 24 से 48 घंटे तक ऐसी ही बनी रहेगी। इसके बाद तापमान में गिरावट आएगी। उन्होंने बताया कि 2 से 4 मई तक राजस्थान, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में बारिश होने व आंधी के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

Roza Iftar : बसपा मुखिया का पीएम बनने का सपना देखना खुशी की बात: अखिलेश, जाने पूरी खबर

इस दौरान पारा गिरकर 36 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच आ सकता है। देश के करीब 70 प्रतिशत हिस्से की 80 फीसदी आबादी भीषण गर्मी से झुलस रही है। आने वाले समय में गर्मी और परेशानी बढ़ाएगी। मई में तापमान 48 डिग्री तक पहुंच सकता है। इसके साथ ही 10 राज्यों उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और झारखंड के लिए अलर्ट जारी किया गया है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, भारत गर्मी के भीषण दौर से गुजर रहा है। आईएमडी वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने बताया कि यूपी, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा व ओडिशा के कुछ हिस्सों में तो तापमान 45 डिग्री से ज्यादा पहुंच गया है। देश के बड़े हिस्से में अगले पांच दिनों तक लू का प्रकोप रहेगा।

Sweltering Heat : राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी में तीन दिन प्रचंड गर्मी, दो मई से मिलेगी राहत

आईएमडी ने कहा कि मई के पहले सप्ताह तक हालात गंभीर बने रहने की आशंका है। हालांकि, इसके बाद दूसरे सप्ताह से बारिश होने का अनुमान है, जिससे लोगों को गर्मी और लू के थपेड़ों से राहत मिल सकती है। जिस झांसी में बीते 10 वर्षों में अधिकतम तापमान 45 के पार नहीं गया था, वहां 27 व 28 अप्रैल को दिन का तापमान 45.6 डिग्री रिकार्ड किया गया। यहां सर्वाधिक 46.2 डिग्री तापमान 17 अप्रैल 2010 को रिकार्ड किया गया था। कानपुर में बृहस्पतिवार को पारा 45.8 डिग्री तक पहुंच गया। यहां नौ साल पहले 30 अप्रैल 2013 को अधिकतम पारा इतना ही दर्ज हुआ था। प्रयागराज में पारा 45.9 डिग्री दर्ज हुआ।

CJI Raman बोलेः 50 और नियुक्तियों की उम्मीद, जाने पूरी खबर

आईएमडी ने कहा कि मई के पहले सप्ताह तक हालात गंभीर बने रहने की आशंका है। हालांकि, इसके बाद दूसरे सप्ताह से बारिश होने का अनुमान है, जिससे लोगों को गर्मी और लू के थपेड़ों से राहत मिल सकती है। विभाग ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के विदर्भ इलाके के लिए अगले चार दिनों तक आरेंज अलर्ट जारी किया है। दिल्ली का अधिकतम तापमान बुधवार को 43.5 डिग्री रहा। यह 12 साल में सबसे ज्यादा है। इससे पहले 18 अप्रैल, 2010 को यह 43.7 डिग्री था। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक पहुंच सकता है। 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी आंधी भी चल सकती है। बूंदा-बांदी से राहत मिलने की उम्मीद है।

Sweltering Heat : मार्च 122 साल में सबसे ज्यादा गर्म

मौसम विभाग के मुताबिक, इस साल मार्च 122 साल में सबसे ज्यादा गर्म रहा। इस दौरान 71 प्रतिशत कम बारिश हुई। गेहूं की पैदावार में 35 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई। सीबीएसई ने सभी बोर्ड परीक्षा केंद्रों को निर्देश दिया कि तेज गर्मी व कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए लू और संक्रमण से बचाव पर ध्यान दिया जाए। 10-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का दूसरा दौर 26 अप्रैल से शुरू हो चुका है। सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया, बोर्ड ने कोविड से बचाव के लिए परीक्षा केंद्रों को प्रतिदिन 5,000 रुपये और प्रति उम्मीदवार पांच रुपये का भुगतान किया है। पीने के पानी के लिए दो रुपयेः भारद्वाज ने बताया कि पीने के पानी के लिए प्रति उम्मीदवार प्रतिदिन दो रुपये का भुगतान करने का भी निर्णय लिया गया है। एक कक्षा में 18 परीक्षार्थी तक होने चाहिए। इसके अलावा संक्रमित छात्रों के लिए अलग कक्षा की व्यवस्था होगी।