Breaking News
(CM)
(CM)

नए सीएम(CM)को लेकर सस्पेंस बरकरार

नई दिल्‍ली. कर्नाटक चुनाव में जीत हासिल के बाद ‘कौन बनेगा मुख्‍यमंत्री’ (CM) की दौड़ चल रही है. नए सीएम को लेकर कांग्रेस आलाकमान में जारी मंथन के बीच इस पद के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे सिद्धारमैया दिल्‍ली में डारे जमाए हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष और इस पद के दूसरे दावेदार डीके शिवकुमार ने अपना दिल्ली दौरा स्थगित कर दिया. इसके पीछे उन्होंने स्वास्थ्य समस्याओं का हवाला दिया.

कांग्रेस आलाकमान अब तक नए सीएम को लेकर किसी फैसले पर नहीं पहुंच सका है और अब मंगलवार को भी मंथन जारी रहने का अनुमान है. इस बीच कांग्रेस के अंदरूनी सूत्रों से खबर आई कि कर्नाटक के नवनिर्वाचित अधिकतर विधायक सिद्धारमैया के पक्ष में हैं और उन्हें ही राज्य की कमान सौंपी जा सकती है. हालांकि इसे लेकर डीके शिवकुमार ने साफ कहा कि उन्हें ऐसी किसी गॉसिप से फर्क नहीं पड़ता.

‘जड़ के बिना फल नहीं मिलता’
”मुझे कुछ नहीं पता… मीडिया गॉसिप फैला रहा है. मुझे दिल्ली जाने को कहा गया था, तबीयत खराब होने के कारण मैं नहीं जा सका. मैं आलाकमान का हिस्सा नहीं हूं, हम पार्टी के कार्यकर्ता हैं. अंतिम फैसला पार्टी करेगी.’

कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख ने कहा कि लिंगायत, वोक्कालिगा संत और अन्य कांग्रेस नेताओं ने अनुरोध किया है कि उन्हें मौका दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘अहमद पटेल यह देखकर बहुत खुश होते कि कर्नाटक में कांग्रेस इस मुकाम पर पहुंच गई. उन्हें अच्छा लगा होगा. मैंने एक बात सीखी है कि साहस वाला व्यक्ति ही बहुमत प्राप्त करता है. वफादारी के बदले वफादारी मिलेगी. मैं सब कुछ हाईकमान पर छोड़ता हूं. जड़ के बिना आपको फल नहीं मिलेगा.’

इससे पहले दिन में डीके शिवकुमार ने मुख्यमंत्री पद के लिए एक मजबूत पैरवी करते दिखे, जिससे पार्टी आलाकमान के लिए मुश्किल हो गई, जो पहले से ही उनके और सिद्धारमैया के बीच चयन को लेकर एक मुश्किल स्थिति में है.

शिवकुमार ने बेंगलुरु में पत्रकारों से बात करते हुए खुद को ‘अकेला व्यक्ति’ करार देते हुए कहा कि उनका मानना है कि साहस वाला एक अकेला व्यक्ति बहुमत बन जाता है. उन्होंने कहा, ‘मैं एक अकेला आदमी हूं, मैं एक बात में विश्वास करता हूं कि साहस वाला एक अकेला आदमी बहुमत बन जाता है… जब हमारे सभी विधायकों ने पार्टी (2019 जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार) छोड़ दी, तो मैंने हिम्मत नहीं हारी.’

कर्नाटक के सबसे अमीर विधायक भी हैं शिवकुमार
कर्नाटक के सबसे अमीर विधायक डीके शिवकुमार ने चुनाव के दौरान अपनी संपत्ति के बारे में जो हलफनामा दिया है, उसके अनुसार उनके पास कुल 1,413 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इनमें कई बैंक खाते, जमीनें, प्लॉट, बॉन्ड्स, सोने-हीरे के गहने आदि शामिल हैं. शिवकुमार के पास कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं. अगर कुल संपत्ति को समझें तो यह अरबों में है. इनकी नेटवर्थ में बीते 5 सालों में 68 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. डीके शिवकुमार ने 2018 में बताया था कि उनके पास 840 करोड़ की संपत्ति थी और उस समय ये 2013 के मुकाबले करीब दो गुनी बढ़ गई थी.