Breaking News
Suspended from Rajya Sabha

Suspended from Rajya Sabha : सदन में हंगामा करने पर हुई कार्रवाई 20 सांसद को किया गया… जाने पूरी खबर

नई दिल्ली। Suspended from Rajya Sabha : सदन में हंगामा करने पर हुई कार्रवाई 20 सांसद को किया गया… जाने पूरी खबर…. राज्यसभा से सस्पेंड हुए 20 सांसद, संसद में स्थित गांधी प्रतिमा के पास 50 घंटे के धरने पर बैठ गए हैं। सांसदों का यह धरना बुधवार सुबह 11 बजे शुरू हुआ था जो शुक्रवार की दोपहर 1 बजे तक चलेगा। धरने में शामिल कुछ महिलाएं और बुजुर्ग सांसद शिफ्ट में इस प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं। राज्यसभा से मंगलवार को विपक्ष के 19 सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया था। इनमें से 7 सांसद सिर्फ टीएमसी के थे।

Suspended from Rajya Sabha : राज्यसभा से सस्पेंड हुए 20 सांसद धरने पर बैठे

वहीं बुधवार को आप सांसद संजय सिंह को निलंबित किया गया है। आप सांसद पर सदन में मंगलवार को नारेबाजी करते हुए चेयरमैन के आसन पर पेपर फेंकने का आरोप है। बुधवार को राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने संजय सिंह को इस हफ्ते की बची हुई कार्यवाही के लिए निलंबित करने की घोषणा की। इस हफ्ते मानसून सत्र में हंगामा करने वाले राज्यसभा के 20 और लोकसभा के 4 सांसदों पर निलंबन कार्रवाई की जा चुकी है।

Parliament Monsoon : आप सदस्य संजय सिंह हुए निलंबित, जाने पूरी खबर

राज्यसभा से से निलंबित किए गए सभी 20 सांसदों ने संसद में स्थित गांधी प्रतिमा के पास धरना देने का निर्णय लिया है। यह सभी सांसद 50 घंटे तक बारी-बारी धरना देकर अपने निलंबन का विरोध करेंगे। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने आप नेता के निलंबन की घोषणा करते हुए कहा कि मंगलवार को उन्होंने सदन की कार्यवाही के दौरान कुर्सी पर कागज फेंका।

Suspended from Rajya Sabha : गांधी प्रतिमा के पास कर रहे प्रदर्शन

सिंह का निलंबन संसदीय मामलों के कनिष्ठ मंत्री वी. मुरलीधरन द्वारा कदाचार और सदन और पीठ के अधिकार की पूर्ण अवहेलना के लिए एक प्रस्ताव के बाद किया गया था। यह प्रस्ताव ध्वनिमत से किया गया। बता दें, संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई को शुरू हुआ और 12 अगस्त तक चलेगा। सत्र के दौरान 18 बैठकें होंगी।

Police Custody : भाजपा नेता प्रवीण की कुल्हाड़ी से हत्या का पीएफआई से जुड़े…

मौजूदा मानसून सत्र में इस हफ्ते अब तक 20 राज्यसभा सांसद निलंबित हो चुके हैं। बुधवार को संजय सिंह निलंबित किए गए, इससे पहले मंगलवार को 19 सांसदों को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किया गया। मंगलवार को विपक्ष ने ळैज् और महंगाई पर हंगामा किया था। हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही पहले एक घंटे और फिर दिनभर के लिए स्घ्थगित करनी पड़ी।