Breaking News

जीवित वृद्धा का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के मामले में निलंबित लिपिक कार्यालय से बिना बताए अनुपस्थित चेयरमैन द्वारा कार्यालय से किया गया था सम्बध्द ,संबंधित लिपिक को भेजा गया नोटिस !

बेवर – नगर पंचायत कार्यालय में तैनात लिपिक द्वारा पूर्व में एक वृद्धा का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया था।मामला उजागर होने के बाद चेयरमैन द्वारा उक्त लिपिक को निलंबित करते हुए नगर पंचायत कार्यालय से सम्बध्द किया गया था जिसके बाद लिपिक से लिपिक लगातार बिना सूचना दिये लगातार अनुपस्थित है।चेयरमैन द्वारा उक्त मामले में पुनः लिपिक को नोटिस भेजा है। चेयरमैन सरितकान्त भाटिया द्वारा नगर पंचायत कर्मचारी को भेजे गए नोटिस में बताया कि उक्त कर्मचारी द्वारा मुन्नी देवी पत्नी सियाराम निवासी पुराना बाजार का तत्कालीन अधिशाषी अधिकारी रामप्रकाश के हस्ताक्षर का गलत तरह से प्रयोग करके फर्जी तरीके से मृत्यु प्रमाण पत्र बना दिया गया था।जिसके चलते चेयरमैन द्वारा उक्त लिपिक को 2फरवरी को निलंबित करते हुए कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया।

संबद्धीकरण का आदेश उपस्थिति पंजिका पर दर्ज कर दिया गया।लेकिन लिपिक द्वारा 17फरवरी को सूचना दी गयी कि उसे कार्यालय सम्बद्ध नहीं किया गया।जबकि उपस्थित पंजिका से स्पष्ट है कि लिपिक को कार्यालय से संबद्धीकरण की सूचना दी गयी।और लिपिक द्वारा उपस्थित पंजिका में हस्ताक्षर नहीं किये गए।निलंबन तिथि से अब तक लिपिक के लगातार अनुपस्थित रहने को लेकर संबंधित को लिखित स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।अन्यथा विभागीय कार्यवाही की जाएगी।