Breaking News
(super specialty)

हार्ट डिजीज से जूझ रहे बच्चों के लिए SGPGI लखनऊ में सुपर स्पेशियलिटी विंग शुरू

लखनऊ । जन्मजात (super specialty) हार्ट डिजीज से जूझ रहे बच्चों के लिए योगी सरकार SGPGI लखनऊ में सुपर स्पेशियलिटी (super specialty) विंग शुरू करने जा रही है। सरकार सलोनी हार्ट फाउंडेशन के साथ मिलकर SGPGI में हार्ट डिजीज वाले बच्चों का इलाज का करेगी। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में एक साल में 5 हजार हार्ट सर्जरी, 10 हजार बच्चों के इलाज की सुविधा रहेगी।

http://स्काई वॉक मामले की जांच का फैसला

अंतर्गत एसजीपीजीआई में सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन पीडियाट्रिक कॉर्डियोलॉजी यूनिट का निर्माण किया जाएगा। यूएस दौरे में कैलिफोर्निया में जीआईएस 2023 के भारतीय मूल के दंपत्ति मिली और लखनऊ के SGPGI में बच्चों में जन्मजात होने वाली हार्ट डिजीज के इलाज को लेकर यूनिट के निर्माण की इच्छा जाहिर की।

http://लूटपाट करने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश सरकार के साथ 480 करोड़ रुपए का MOU साइन कर शुरुआती चरण में 30 बेड से यूनिट की शुरुआत की जाएगी प्रतिवर्ष इस बीमारी से जूझने वाले 5 हजार बच्चों की सर्जरी और 10 हजार बच्चों का इलाज संभव हो सकेगा। साल 2 लाख 40 हजार बच्चे हार्ट डिजीज के साथ जन्म लेते हैं। इनमें से 20% बच्चों को जीवित रहने के लिए पहले साल में ही हार्ट की सर्जरी की आवश्यक्ता होती है।