Breaking News

रावण दहन व राज्याभिषेक के साथ सुल्तानगंज रामलीला का समापन। रात्रि में हुआ विराट देवी जागरण का आयोजन

बिछवां – – राजगद्दी के साथ रामलीला का समापन हुआ उसके बाद रामलीला कमेटी द्बारा भव्य देवी जागरण का शुभारंभ किया। सुबह तारा रानी की कथा के बाद श्रद्धालुओं को हलवा, चने का प्रसाद वितरण कर मेले का समापन कराया गया।

रामलीला मंच पर जय मां म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों द्बारा माता रानी का सुंदर जगराता का कार्यक्रम किया गया साथ ही सुंदर झांकियां देखकर क्षेत्र के लोगों ने जमकर तालियां बजाईं। जागरण की शुरुआत में बन्टू शर्मा मथुरा द्बारा ज्योति जले महारानी भवानी तेरी ज्योत जले। ऊंचे पहाड़ों बाली मां दर्शन मुझे तू दे जा। बड़ी दूर से आए मां मां के हम दर्शन पायेंगे। उसके बाद आगरा से आई ज्योति ने मांगने में शर्म मुझे आती नहीं मां , तेरे आगे मुझे लाज नहीं आती मां। तूने मुझे बुलाया माता रानी मैं आया मैं आया शेरावालिए। बेटियां क्यों परायी है। नंगे नंगे पांव चल आ गया री मां एक तेरा पुजारी के साथ आगरा से आये कलाकार ज्योति सिंह आगराद्बारा पत्थर की राधा प्यारी पत्थर के क्रष्ण मुरारी, पत्थर से देखो कैसे पत्थर की पत्थर से यारी। शेर पर सबार होके आजा शेरावालिए। बेटा बुलाए झट दौड़ी चली आये मां।

लांगुरिया निक पंप चलायदे हवा निकल गई पहिया की याद करु में कैला मैया की। कार्यक्रम में सुंदर सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गई। जागरण के समापन के बाद तारा रानी की कथा के बाद हलवा व चने का प्रसाद वितरित कराया गया। कार्यक्रम में कमेटी के लोगों द्बारा क्षेत्र के कई संभ्रांत लोगों को व थानाध्यक्ष कपिल वशिष्ठ व कस्वा चौकी प्रभारी धर्मवीर सिंह को मेला प्रवंन्धक अमित दुबे द्बारा पटुका व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अंकित शुक्ला ललित यादव सुदर्शन दुवे , अमित कुमार टीटू दुवे, डाक्टर जितेन्द्र सिंह यादव, शिशुपाल सिंह यादव, अभय कुमार, नरेंद्र सिंह, अनिल गुप्ता, गुड्डू यादव के अलावा कमेटी के लोग मौजूद रहे।